गुरुवार, 30 मार्च 2023

रामनवमी पर हिंसा, आगजनी व पथराव के बाद तनाव


नई दिल्ली। रामनवमी के पर्व के मौके पर औरंगाबाद महाराष्ट्र में युवकों के दो गुट आपस में एक दूसरे से भिड़ गए। इसके बाद राम मंदिर के बाहर दंगाइयों द्वारा आगजनी की गई। दंगाइयों को नियंत्रित करने के लिए पहुंची पुलिस की गाड़ियों को भी आग के हवाले कर दिया गया है। इस हमले में 2 पुलिसकर्मियों समेत तकरीबन आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। महाराष्ट्र के औरंगाबाद शहर के स्थान पर छत्रपति संभाजी नगर बने शहर में किराडपुरा के युवकों के दो गुटों की रामनवमी के मौके पर आपस में एक दूसरे के साथ भिड़ंत हो गई। वर्चस्व की लड़ाई के बाद शहर में दंगा भड़क गया। अनियंत्रित हुई भीड ने हालात इस कदर विकट उत्पन्न किए कि उन्होंने पुलिस के ऊपर भी हमला करने से गुरेज नहीं की। इस दौरान पुलिस वाहनों पर पथराव करते हुए उनमें आगजनी भी की गई। बृहस्पतिवार को मनाई जा रही रामनवमी के मौके पर शहर के कई इलाकों में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। किराडपुरा बस्ती स्थित राम मंदिर में भी रामनवमी पर्व की तैयारियां चल रही थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...