मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज, मुजफ्फरनगर मंे अध्ययनरत सभी विद्यार्थियों के लिए पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम का शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीराम ग्रुप ऑफ कॉलेजेज के संस्थापक चेयरमैन एवं मुख्य अतिथि डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ द्वारा किया गया।
इस कोर्स से छात्र/छात्राओं के सर्वांगीण विकास में सहायता मिलेगी। इसमें पांच आयामों को सम्मिलित किया गया है जैसे - अंग्रेजी भाषा का ज्ञान, व्यक्तित्व विकास, सूचना प्रौद्योगिकी कौषल, एप्टीट्ड एवं मनोवैज्ञानिक व्यवहारिक विज्ञान। छात्र इससे अपनी प्रतिभा एवं गुणवत्ता का विकास, मानव पूंजी तथा रोजगार क्षमता का विकास, परस्पर जानकारी बढ़ाना तथा सपनों एवं आकांक्षाओं को पूरा करने की दिषा में अग्रसर होंगे।
उक्त पर्सनल डेवलपमेंट प्रोग्राम के पांच विशेषज्ञों डॉ0 कनुप्रिया, डॉ0 पायल मित्तल, डॉ0 वेणी भारद्वाज, डॉ0 शुभी वर्मा, डॉ0 निषु भारद्वाज ने अपने मॉड्यूल्स के बारे में विद्यार्थियों को विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस प्रकार के पाठ्यक्रम से छात्र निसंकोच व कुषलता से अपनी बात को दूसरों के सामने प्रस्तुत कर सकता है तथा भविष्य में औद्योगिक व विभिन्न क्षेत्रों में अपना कैरियर बना सकता है तथा आत्मविष्वास वृद्धि मौखिक संवाद आदि को सुदृढ़ बना सकते हैं। उन्होंने बताया कि इस प्रोग्राम में उन सभी महत्वपूर्ण विषयों को सम्मिलित किया गया है जो विद्यार्थियों के भविष्य मे लाभदायी सिद्ध होंगे।
संस्थान के चेयरमैन डॉ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्ट प्रकोष्ठ के समन्वयक, सह-समन्वयक एवं अन्य सभी सदस्यों का उत्साहवर्द्धन किया। उन्होंने बताया कि विद्यार्थियों का भविष्य उज्जवल बनाने की दिषा में इस प्रकार के प्रयास अति सरहनीय हैं।
इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज, मुजफ्फरनगर के निदेषक डॉ0 अषोक कुमार ने सभी विद्यार्थियों की प्रतिभागिता की प्रषंसा करते हुये कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से इंजीनियरिंग के विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा एवम् व्यक्त्वि विकसित करने का अवसर मिलता है तथा उनके आत्मविष्वास मे भी वृद्धि होती है।
संस्थान के ट्रेनिंग एवम् प्लेसमैन्ट प्रकोष्ठ के मुख्य समन्वयक श्री आषीष चौहान ने विद्यार्थियों से अपने विचार साझा किये साथ ही कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे विद्यार्थियों के उत्साह की प्रषंसा करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के निकट भविष्य मे शुरू किये जाने वाले औद्योगिक कैरियर, निजी व सरकारी क्षेत्र की नौकरियों मे प्रभावषाली सिद्ध होगी।
कार्यक्रम के अवसर पर शालिनी मिश्रा, इं0 व्योम शर्मा, इं0 रुचि राय, अतुल रघुवंषी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें