गुरुवार, 30 मार्च 2023

रामनवमी पर भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब

 



आकर्षक झांकियों ने श्रद्धालुओं का मन मोहा, नृत्य करने पर विवश हुए भक्तगण, जमकर हुई फूलों की बरसात

श्री रामनवमी महोत्सव-2023 के दौरान श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति पटेलनगर की ओर से आयोजित किये गये धार्मिक कार्यक्रम

मुजफ्फरनगर। रामनवमी के अवसर पर आज रामलीला भवन पटेलनगर में अनेक धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ चढकर भाग लिया गया। बाद में भगवान श्रीराम की शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां एवं विभिन्न बैंडों की मधुर धुनें श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही थी। इस अवसर पर श्रद्धालुओं ने जहां नृत्य किया, वहीं शोभा यात्रा पर फूलों की जमकर वर्षा की गई। 

रामनवमी पर्व के अवसर पर श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति रजि. पटेलनगर मुजफ्फरनगर की ओर से आज प्रात: के समय सुन्दरकांड एवं यज्ञ का पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य यजमान के रूप में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति, पटेलनगर के संरक्षक एवं सर्व सामाजिक संस्था के अध्यक्ष तथा प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी रहे। इसके उपरांत आयोजित किये गये धार्मिक कार्यक्रमों में दोपहर के समय भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव मनाया गया, उसके उपरांत महाआरती का आयोजन किया गया, जिसमें 56 भोग लगाकर भगवान श्रीराम की महाआरती उतारी गई। इस अवसर पर दीप प्रज्जवलन भाजपा के वरिष्ठ नेता गौरव स्वरूप ने किया तथा मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, टिहरी पेपर मिल के स्वामी सतीश गोयल, रघुराज गर्ग एवं वैभव जैन उपस्थित रहे। इसके उपरांत कार्यक्रम संयोजक सभासद विकल्प जैन के नेतृत्व में भगवान श्रीराम परिवार की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभा यात्रा में आकर्षक झांकियां एवं प्रसिद्ध बैंड बाजों द्वारा निकाली जा रही आकर्षक धुनें श्रद्धालुओं को भावविभोर कर रही थी। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने जहां जमकर नृत्य किया, वहीं शोभा यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ और पूरे रास्ते फूलों की वर्षा श्रद्धालुओं द्वारा की गई। यह शोभा यात्रा पटेलनगर रामलीला मैदान से प्रारम्भ होकर मंडी समिति रोड, डाकखाना रोड, पीठ बाजार, गुड मंडी, गऊशाला रोड होते हुए वापस पटेलनगर स्थित रामलीला भवन पर सम्पन्न हुई। कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री आदर्श रामलीला भवन सेवा समिति रजि. एवं कलाकार संघ के मुख्य प्रबंधक अनिल ऐरन, कार्यक्रम संयोजक विकल्प जैन, अध्यक्ष गोपाल चौधरी, महामंत्री सुरेन्द्र संगल, उपाध्यक्ष प्रमोद गुप्ता, अनिल लोहिया, प्रबंधक नारायण ऐरन, अंशुल गुप्ता, मंत्री जितेन्द्र कुछच्ल, विनय गुप्ता रघुराज गर्ग, सुरेन्द्र मंगल, अमित भारद्वाज, प्रियांशु शर्मा, अनिल गोयल, मनीष गुप्ता, दीपक शर्मा, विक्की, दीपक चौहान, आकाश गर्ग, जतिन सिंघल, कुश कुच्छल, डायरेक्टर पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे, जबकि अनुष्ठान आचार्य विजेन्द्र मिश्रा द्वारा किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...