मुज़फ्फरनगर। शिक्षा सत्र के अंतिम दिन आज दीपचन्द्र ग्रेन चैंबर इंटर कॉलेज, नई मंडी का गृहवार्षिक परीक्षा फल घोषित किया गया। विद्यालय का परीक्षा फल 86.5 प्रतिशत रहा। गृहवर्षिक परीक्षा में सम्मिलित 728 छात्र-छात्राओं में से 630 उत्तीर्ण रहे। कक्षा 11 विज्ञान वर्ग की कुमारी डिम्मी चौधरी ने 88.1 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में सर्वोच्च और कक्षा 7 के चिरंजीव सैनी ने 88 % अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार शर्मा ने विद्यालय का गृहवार्षिक परीक्षाफल घोषित करते हुए स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत करते हुए परीक्षा में असफल हुए छात्रों को प्रेरित कर कड़ी मेहनत और छात्रों के चरित्र निर्माण पर विशेष बल दिया।
जूनियर वर्ग कक्षा 6 ए के गर्वित कुमार ने 87 % अंक प्राप्त कर प्रथम, रचित पवार ने 84.8 % अंक प्राप्त कर द्वितीय और कक्षा 6 बी के अक्षित कश्यप ने 81 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 7 ए के चिरंजीव सैनी ने 88 % अंक प्राप्त कर कक्षा में प्रथम और विद्यालय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया, वहीं चेतन सैनी ने 87 % अंक और हिमांशु 80 % अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
कक्षा आठवीं ए में तनिश पाल 85.7 % अंक और संतलाल ने 85 % अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया,वही आठ बी के देव 84% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया।
सीनियर वर्ग में कक्षा 11 विज्ञान में कु. डिम्मी चौधरी ने 88.1 प्रति. अंक प्राप्त कर कक्षा एवं विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं नीरज कुमार ने 83.6 प्रति. अंक प्राप्त कर कक्षा में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 11 वाणिज्य वर्ग में केसरी नंदन ने 63.1 प्रति. और विजय ने 60 % अंक प्राप्त कर क्रमशः कक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कक्षा 9 वर्ग में अंशिका मलिक ने 84.6 % अंक, आदित्य पाल 82.6 % अंक और फलित चौधरी 82 % अंक प्राप्त कर क्रमशः प्रथम , द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे।
प्रधानाचार्य ने बताया कि कल एक अप्रैल से विद्यालय में कक्षा 6 से कक्षा 9 तक प्रवेश शुरू हो जाएंगे । छात्राओं के प्रवेश केवल कक्षा 9 व कक्षा 11 में होंगे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें