नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किसान नेताओं की बैठक में एक बार फिर किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। वार्ता के बाद सभी किसान नेता रामलीला मैदान जा रहे हैं। वहां पहुंचकर बताएंगे कि क्या निष्कर्ष निकला।
दिल्ली के रामलीला मैदान में किसान महापंचायत में शामिल होने के लिए दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे से किसान एकत्रित होकर रवाना हुए।मुजफ्फरनगर, मोदीनगर, मुरादनगर रावली और मेरठ समेत अलग-अलग जगह से किसान अपनी गाड़ी के साथ नारेबाजी करते हुए रवाना हुए। इस बीच किसानों ने सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया। किसानों की महापंचायत को देखते हुए यूपी गेट और दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर पुलिसकर्मी बैरिकेड के साथ तैनात हैं। हालांकि यूपी पुलिस की तरफ से किसानों को नहीं रोका जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने सुरक्षा के लिहाज से यूपी गेट से दिल्ली सीमा के बीच सुरक्षा के इंतजाम किए हुए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें