मुजफ्फरनगर । मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ के का सम्बोधन का सजीव प्रसारण जिला पंचायत के सभागार में दिखाया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, एमएलसी वन्दना वर्मा, पूर्व विधायक उमेश मलिक, पूर्व विधायक प्रमोद उटवाल, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन, मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त अरविन्द कुमार मिश्र और मिडिया बंधु ने सजीव प्रसारण को देखा और सुना। उसके पश्चात प्रभारी मंत्री ने 6 वर्ष सुशासन विकास रोजगार डबल ईन्जन की सरकार नामक पुस्तक का विमोचन किया।
इसके उपरान्त प्रभारी मंत्री ने सम्बोधन में कहा कि शासन विकास और रोजगार डबल ईन्जन की सरकार सबका साथ सबका विकास और सबके प्रयास से देश- प्रदेश व जनपद का हो रहा है चैहमुखी विकास। प्रभारी मंत्री ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर में 01 वर्ष में लोक निर्माण भवन में 12.4274 करोड रुपए की धनराशि से 42.41 किमी नई सडको का निर्माण।
वर्तमान में 19.599 करोड की लागत के 13 कार्य जिनकी स्वीकृत लम्बाई 55.777 किमी है, पर नवीनीकरण/विशेष मरम्मत योजनानतर्गत अनुरक्षण का कार्य प्रगति में है।
रू0 62.86 करोड की लागत से राज्य योजनान्तर्गत 03 कार्य, कुल लम्बाई 38.42 किमी में मार्गो का चौडीकरण एवं सुदृढीकरण का कार्य कराया गया।
10.19 करोड रुपए की लागत से वित्तीय वर्ष 2019-20 में त्वरित आर्थिक विकास योजना के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र मुजफ्फरनगर सदर के विकास खण्ड चरथावल-बधाईकलां में राजकीय आई0टी0आई0 के भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
0 9.64 करोड रुपए की लागत से 45 कार्य जिनकी स्वीकृृति लम्बाई 65,107 कि0मी0 है, पर विशेष मरम्मत योजनान्तर्गत अनुरक्षण का कार्य प्रगति पर है।
8.94 करोड रुपए की लागत से राजकीय महाविद्यालय बुढाना मुजफ्फरनगर का निर्माण कार्य प्रगति पर।
3.41 करोड की लागत से 50 आयुर्वेदिक छात्रावास का निर्माण आयुर्वेदिक महाविद्यालय रामपुर में निर्माण कार्य प्रगति पर।
जनपद मुजफ्फरनगर में रू0 282.79 करोड की लागत से आई0एन0डी0 कार्य एवं एस0टी0पी0 निर्माण, नगर, मुजफ्फरनगर का निर्माण कराया जा रहा है।
रू0 2.77 करोड की लागत से ग्राम बुढीना कलां, ब्लाॅक-बघरा में राजकीय इन्टर काॅलिज का निर्माण कार्य कराया गया।
02.स्वास्थ्य विभागः-
279983 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड उपलब्ध कराये गये।
26 करोड 18 लाख 54 हजार रू0 16256 लाभार्थियो को पूर्णत निशुल्क उपचार उपलब्ध कराया।
15591 लाभार्थियो को प्रधानमंत्री मातृृत्व वंदना योजना के अन्तर्गत रू0 8.80 करोड रूपये का भुगतान किया गया।
8 करोड 53 लाख की लागत से जनपद में ड्रग्स वेयर हाउस शेरनगर का निर्माण कार्य प्रगति पर है।
03.कृषि विभाग:-
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनान्तर्गत पात्र कृषको को 462.18 करोड की धनराशि से लाभान्वित 12वी किस्त से किया गया ।
83 सोलर पम्प स्थापित किये गये जिन्हे व्यय धनराशि के सापेक्ष 60 प्रतिशत की छूट प्राप्त करायी गयी।
04.गन्ना:-
जनपद मुजफ्फरनगर में कुल 08 चीनी मिलें संचालित हैं। आठ मिलों द्वारा एक वर्ष में किसानों को 340.39 करोड रू0 का शतप्रतिशत मूल्य भुगतान किया ।
05.मिशन रोजगारः-
ग्लोवल इन्वेस्र्टस सम्मिट के अन्तर्गत जनपद को 11782.3 करोड इन्वेस्टमेंट के प्रस्ताव प्राप्त हुए है, जिनमें 17379 व्यक्तियो के अपार रोजगार की सम्भावना पैदा होगी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 141 अभ्यर्थियों को रू 662.77 लाख का ऋण वितरण किया
06.मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगारः-
योजनान्तर्गत 67 लाभार्थी को रु0 145.55 लाख का ऋण वितरण किया गया।
14 रोजगार मेलो का आयोजन कर 662 अभ्यार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराये गये।
07.राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशनः-
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजनान्तर्गत 723 समूहों का गठन किया गया है
959 समूहों का बैंक क्रेडिट लिंकेज कराकर स्वतः रोजगार में प्रेरित किया ।
महिला लघु उद्योग 309 मुजफ्फरनगर में स्थापित किया गया।
08.समाज कल्याण विभागः-
वृृद्वावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 52153 लाभार्थियों को रू0 35 करोड 5 लाख 27 हजार की धनराशि वितरित गई।
09.महिला कल्याणः-
मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजनान्तर्गत 20786 बेटियों को रू0 363 लाख की धनराशि से लाभान्वित किया गया।
विधवा पेंशन योजनान्तर्गत 49993 लाभार्थियों को 3723.92 लाख की धनराशि से लाभान्वित किया गया।
10.दिव्यांग पेंशन योजनाः-
दिव्यांग पेंशन योजनान्तर्गत जनपद में 16374 लाभार्थियों को रू0 13 करोड़ 21 लाख 72 हजार की धनराशि से लाभान्वित किया ।
774 लाभार्थियों को दिव्यांग उपकरण वितरित, जिसमें 67.78 लाख की धनराशि व्यय की गयी।
11.वन विभागः-
जनपद में 2939216 पौधों का वृक्षारोपण।
12.बाल विकास एवं पुष्टाहारः-
एक वर्ष मे 45503 कुपोषित बच्चों में से 34411 को सुपोषित किया गया।
आंगनबाडी केन्द्रो के माध्यम से प्रति माह 25443 गर्भवती महिलाओ, 18044 धात्री महिलाओं, 06 माह में 03 वर्षो के 115410 बच्चों एवं 03 वर्ष से 06 वर्ष के 79266 बच्चों को नियमित रूप से अन्नपूर्वक पुष्टाहार प्रदान किया जा रहा है।
13.जल निगम ग्रामीण:-
रू0 77.36 करोड की धनराशि से नगर मुजफ्फरनगर में 14 एम0एल0डी0 क्षमता के एस0टी0पी0 का निर्माण कार्य कराया गया।
रू0 366.10 करोड की धनराशि से 144 ग्राम में पाईप पेयजल योजनाओं से 85124 एफ0एच0टी0सी0 दिये जाने का कार्य प्रगति पर।
14.डूडाः-
प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत जनपद में 3427 लाभार्थियों पर रू0 51 करोड 41 लाख की धनराशि व्यय की ।
प्रधानमंत्री स्व निधि योजनान्तर्गत जनपद में 3682 लाभार्थियों पर रू0 06 करोड 42 लाख की धनराशि के व्यय।
15..बेसिक शिक्षा विभागः-
आॅपरेशन कार्याकल्प के अंतर्गत 909 विद्यालय के सापेक्ष 19 पैरामीटर पर संतृप्तिकरण 93.5 प्रतिशत है।
छात्र-छात्राओं को मूल भूत सुविधाएं के लिये 135888 अभिभावकों के खातों में 1200 रुपए प्रति छात्र की दर से 16 करोड 31 लाख रू0 की धनराशि स्थानान्तरित की।
16.श्रम विभागः-
कन्या विवाह सहायता योजना के अन्तर्गत 112 परिवारो के सापे़क्ष रू0 61 लाख 60 हजार धनराशि का वितरण।
17.उद्यान विभाग:-
प्रधानमंत्री कृषि सिचाई योजनान्तर्गत 410 किसानो के प्रक्षेत्रों पर ड्रिप/स्प्रिंकलर संयंत्र स्थापित कराये गये। योजनान्तर्गत 370 लाख किसानों को अनुदान दिया गया।
राज्य ओद्यौगिक मिशन योजनान्तर्गत 17 कृषकों को 48000 वर्गमी0 पालीहाउस स्वीकृत हुए है। जिसमें 120 लाख का अनुदान दिया गया है।
18.पिछडा वर्ग कल्याण विभागः-
छात्रवृत्ति विवरण योजनान्तर्गत अन्य पिछडा वर्ग के 8277 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 211.32 लाख से लाभान्वित किया गया।
शादी अनुदान योजनान्तर्गत अन्य पिछडा वर्ग के 306 पात्र लाभार्थियों को धनराशि रू0 61 लाख 20 हजार से लाभान्वित लाभान्वित किया गया।
कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजनान्तर्गत ओ लेवल कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 55 प्रशिक्षणार्थी एवं सी0सी0सी0 कम्प्यूटर प्रशिक्षण हेतु 53 प्रशिक्षणार्थियों पर धनराशि रू0 8.04 लाख व्यय किये गये।
19.अल्पसंख्यक कल्याण विभागः-
छात्रवृत्ति वितरण योजनान्तर्गत अल्पसंख्यक वर्ग के 2878 छात्र/छात्राओं को धनराशि रू0 81 लाख 70 हजार से लाभान्वित किया ।
20.खादी एवं ग्रामोद्योग विभागः-
मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोजगार योजना अन्तर्गत 16 इकाईयों को रू0 48.78 लाख रूपये की पूंजी निवेश से ग्रामोद्योग क्षेत्र में ग्रामोद्योगिक इकाईयां स्थापित करायी गयी।
प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजनान्तर्गत 66 इकाईयों को रू0 663 लाख की मार्जिनमनी वितरित कराकर ग्रामोद्योगिक इकाईयां स्थापित करायी गयी।
21.पशुपालन विभाग‘-
जनपद में 59 अस्थाई गौ आश्रय स्थल संचालित है। जिनमें 3005 गौवंश संरक्षित है तथा सहभागिता योजना के अन्तर्गत इच्छुक पशुपालको को 1926 गौवंशो को सुपुर्दगी में दिया गया है।
पशुपालको के किसान क्रेडिट योजनान्तर्गत बैंक द्वारा 3689 पशुुपालको के किसान के्रडिट कार्ड बनाये गये।
936000 पशुुओं को पशुु मालिक के द्वार पर जाकर निःशुल्क विभिन्न प्रकार की बीमारियों का टीकाकरण किया गया है जिससे पशुधन हानि को बचाया जा सका है।
22.खाद्य एवं रसद विभागः-
जनपद मुजफ्फरनगर मे कुल 496258 परिवारो को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के अन्तर्गत वित्तीय वर्ष 2022-23 में प्रति माह फरवरी-2023 तक 1168535.61 कुन्तल खाद्यान्न का निशुल्क वितरण किया गया है ।
23.उर्जा:-
जनपद मुजफ्फरनगर में नावला खतौली निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने हेतु धनराशि रू0 76 करोड की लागत से 220 केवी विद्युत उपकेन्द्र की लागत से विद्युत उपकेन्द्र का नवनिर्माण किया गया हैं
जनपद के ग्रामीण, 18.00 घंटे 17.40 तहसील 21.23 घंटे मुख्यालय 23.45 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
कृषि पोषकों पर निर्धारित 10 घंटे के सापेक्ष उपभोक्ताओं 9.42 घंटे विद्युत आपूर्ति की जा रही है।
24. पंचायती राज विभाग
रू0 4 करोड 95 लाख 52 हजार की धनराशि का व्यय कर ग्रामीण क्षेत्रों में 1304 हैण्डपम्पों का रिबोर कार्य किया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में आॅपरेशन कार्यकल्प के अन्तर्गत 51 पंचायत भवनों का अनुरक्षण किया गया तथा 59 आॅगनवाडी/सेन्टर का जीर्णाेद्धार किया गया एवं 55 शासकीय विद्यालय/आॅगनवाडी केन्द्रों में शौचालय मरम्मत का जीर्णाेद्धार किया गया तथा 49 प्राथमिक/उच्च प्राथमिक विद्यालयों का जीर्णोद्धार किया गया।
25.आपदा
आपदा से प्रभावित व्यक्तियों को जन-हानि/मकान-हानि/पशु-हानि होने वाले को 46 लाख 32 हजार 500 सौ रू0 की आर्थिक सहायता प्रदान की गयी ।
शीत लहर एवं ठण्ड से बचाव के लिये 4123 निराश्रित गरीब एवं असहाय व्यक्तियों को रू0 1999655 (उन्नीस लाख निन्नावे हजार पिचानवे हजार छः सौ पचपन रू0) की सहायता से कम्बल वितरित किये गये। आदि के बारे में जानकारी दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें