मुजफ्फरनगर । जी. डी. गोयनका पब्लिक स्कूल में छात्रों ने शैक्षिक सत्र २०२२-२०२३ का समापन बड़े हर्षोल्लास के साथ किया। कार्यक्रम के आरंभ में सरस्वती माँ के समक्ष दीप प्रज्वलित करके माल्यार्पण कर वंदना की गई। इसी के साथ कक्षा -२ की छात्रा राजवी जैन ने अपने मधुर वचनों से सभी का स्वागत किया। छात्रों ने “ छोटे-छोटे पाँवो से चला जो स्कूल की तरफ……” नामक शिक्षाप्रद गीत के द्वारा सुंदर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्रों ने मंच पर आकर अपने सभी शिक्षकों एवं अभिभावकों को अपने अग्रिम कक्षा में आने की खुशी में बड़े हर्ष के साथ अभिवादन करते हुए आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती सुरेखा सिंह ने छात्रों को नवीन कक्षा में आने की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। उन्होंने छात्रों को सम्बोधित करते हुए उनके जीवन में माता -पिता एवं शिक्षक का महत्त्व समझाया और कहा कि हमें हमेशा अपने शिक्षकों व् माता- पिता के प्रति अपने हृदय में श्रद्धा एवं सम्मान की भावना रखनी चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें