मुजफ्फरनगर । चैत्र नवरात्रों के पहले दिन घरों में अखंड जोत और कलश स्थापना के साथ विशेष पूजा अर्चना की। तमाम मंदिरों में साज-सज्जा के बीच मां शैलपुत्री की पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालु पहुंचे। नवरात्र पर बाजारों में भी रौनक छा गई और लोग पूजा अर्चना का सामान दुकानों से खरीदते नजर आ रहे हैं वहीं दूसरी तरफ माता के मंदिरों में भी साज-सज्जा और आकर्षण लाइटें लगाकर मंदिरों को भव्यता का रूप दिया गया है। गांधी कॉलोनी में एकमात्र माता वैष्णो देवी का मंदिर है जिसमें दूरदराज के ग्रामीण इलाकों सहित शहर की जनता माता वैष्णो देवी के दर्शन -आरती पूजा- अर्चना को आते हैं।
चैत्र के नवरात्र पर माता वैष्णो देवी मंदिर को भव्यता के साथ फूलों एवं विशेष तौर की लाइटों से शहर के एकमात्र माता वैष्णो देवी मंदिर को सजाया गया है। माता के मंदिर के पुजारी आचार्य यमुना प्रसाद डिमरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यह मंदिर प्राचीन सिद्ध पीठ मंदिर है और यहां माता वैष्णो देवी के दर्शन तमाम श्रद्धालु प्रतिदिन तो आते ही है लेकिन नवरात्रों के दिनों में यहां दूरदराज से भी श्रद्धालु एवं भक्तजन माता के दर्शन एवं पूजा अर्चना को आते हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर हम लोग भी माता वैष्णो देवी मंदिर में विशेष पाठ पूरे नवरात्र कराएंगे और यह अच्छी पहल है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश के तमाम मंदिरों में पाठ की व्यवस्था हैं।
वहीं मंदिर आयोजक समिति से जुड़े दिनेश पुंडीर ने बताया कि माता वैष्णो देवी का मंदिर को भव्यता के साथ सजाया और संवारा गया। यहां विशेष पूजा अर्चना पूरे नवरात्र की जाएगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें