शुक्रवार, 31 मार्च 2023
अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन ने मनाया राम जन्मोत्सव
मुजफ्फरनगर। गत दिवस स्थानीय कीर्तन भवन नई मंडी परिसर में अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र अग्रवाल के कुशल नेतृत्व एवं प्रदेश महामंत्री रामकुमार तायल राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद मित्तल जिलाध्यक्ष विनोद संगल एवं अंकुर गर्ग जिला महामंत्री की व्यवस्था प्रबंधन में राम जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया जिसमें राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहे अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के सौजन्य से संपन्न हुए इस राम जन्मोत्सव में बतौर मुख्य वक्ता पधारे मानस मर्मज्ञ पंडित बृजेश पाठक जी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रभु श्री राम सर्वज्ञ सर्व समर्थ और पूर्ण ब्रह्म है और उन्होंने अपने मानव अवतार के माध्यम से संपूर्ण जनमानस को या प्रेरित किया है सत्य प्रेम करुणा सहजता सरलता एवं प्राणी मात्र से प्रेम ही जीवन का सार तत्व है प्रभु स्वयं कंटक वन में वितरण करते हुए अपने भक्तों का उद्धार कर रहे हैं यही उनकी उदारता एव सागर है। राम जन्मोत्सव का सीधा अर्थ है संपूर्ण प्राणी जगत में जीवन के आनंद का प्रवेश करना।
इस अवसर पर सर्व श्री इंजीनियर लोकेश चन्द्रा बीएम गुप्ता ल.के.मित्तल आशुतोष बंसल हरिशंकर मुद्रा देवेंद्र कुमार गर्ग जय प्रकाश गर्ग ललित माहेश्वरी रामनिवास मित्तल मनोज सिंघल अरुण खंडेलवाल शिव कुमार सिंघल कुलदीप गोयल विशाल गर्ग आदित्य भर्तियां अजय अग्रवाल सीए अरुण गोयल अशोक बंसल पी के गुप्ता प्रोफेसर सतीश मित्तल इंजीनियर राजेंद्र गोयल श्याम लाल बंसल दाल वाले चौहान गर्ग सुभाष गुप्ता सुनील गोयल महेश गर्ग,शिशु गर्ग एडवोकेट विष्णु स्वरूप अग्रवाल विश्वदीप गोयल युवा (प्रदेशअध्यक्ष) सहित अन्य अनेक गणमान्य जन उपस्थित रहे और इस राम जन्मोत्सव कार्यक्रम के उपरांत भव्य आरती के साथ संपूर्ण जनमानस को प्रसाद का वितरण किया गया।
Featured Post
बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप
मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है। बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...
-
नई दिल्ली । भारत सरकार ने समाचार पत्रों एवं पत्रिकाओं के पंजीकरण के लिए अब प्रेस सेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन सुविधा शुरु की गई है। कें...
-
मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में एनएच-58 बाईपास पर रामपुर और सिसौना के बीच में स्थित मां की रसोई होटल में जिस्मफरोशी का धंधा चलता मिला। एसडीएम औ...
-
मुजफ्फरनगर । वस्तु एवं सेवा कर विभाग (जीएसटी) में व्यापारी तेजी से पंजीकरण करा तो रहे हैं, वहीँ उसके विपरित काफी संख्या में ऐसे भी व्यापारी...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें