मुजफ्फरनगर। जिले के विकास के लिए आयोजित जिला योजना की बैठक में 328.36 करोड़ रुपये की जिला योजना अनुमोदित की गई। केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान और प्रभारी मंत्री सोमेंद्र तोमर ने कहा कि हर विभाग के लिए विकास का खाका खींचा गया है। सरकार सबको साथ लेकर चल रही है। किसान, मजदूर और महिलाओं के हित में योजनाएं चलाई जा रही है। नौजवानों को रोजगार दिया गया है।
जिला पंचायत में आयोजित बैठक में केंद्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने कहा कि सरकार की योजना का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचना चाहिए। अधिकारी और कर्मचारी लोगों के साथ बेहतर व्यवहार करें और पात्रों को योजनाओं का लाभ दें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी ग्रामों के पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सके। समूह की महिलाओं को रोजगार से जोडें, जिससे कि ग्राम स्तर पर महिलाएं स्वावलम्बी बन सके।
कौशल विकास राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सरकार ने एक साल में ही विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं। प्रभारी मंत्री ने जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदित 328.36 करोड़ में सभी विभाग शामिल है। राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष वीरपाल निर्वाल, बुढ़ाना विधायक राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक अनिल, मीरापुर विधायक चंदन चौहान, डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी सीडीओ संदीप भागिया, एडीएम वित्त अरविंद कुमार मिश्र, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह मौजूद रहे।
विभाग कितना मिला
कृषि: 28 लाख
गन्ना: 2241.02 लाख
पशुपालन: 464.36 लाख
दुग्ध विकास: 231.58 लाख
वन विभाग: 171 लाख
सहकारिता: 280 लाख
डीआरडीए: 3551.54 लाख
लघु सिंचाई: 2645.79 लाख
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें