खतौली। कोतवाली क्षेत्र के छछरपुर गांव में रविवार रात चोरों ने चार घरों में धावा बोलकर नकदी, जेवरात समेत करीब 25 लाख कीमत का सामान चोरी कर ले गए। परिवार के लोग सोते रह गए और चोरों ने घर खंगाल दिए। चोरी की घटना से गांव में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित से पूछताछ की अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
गांव छछरपुर में रविवार रात चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए 25 लाख की चोरी की घटना को अंजाम दिया जबकि दो घरों में चोरी का प्रयास किया। गांव निवासी विजेंद्र पुत्र कैलाश का परिवार घर में सो रहा था। चोरों ने दीवार फांदकर छत पर बने कमरों में धावा बोल दिया। वहां रखी सेफ का ताला तोड़कर नकदी, जेवरात समेत करीब दस लाख कीमत का सामान चोरी कर लिया। प्रेम सैनी पुत्र मामचंद सैनी के घर से चोर 15 हजार की नकदी के अलावा करीब चार लाख कीमत का सोने-चांदी के जेवरात चोरी कर ले गए। जगबीर पुत्र कालिया के घर से 20 हजार की नकदी समेत करीब पांच लाख का सामान चोरी कर फरार हो गए। अनिल सैनी के घर से चोर 42 हजार की नकदी के अलावा करीब छह लाख कीमत का सामान चोरी कर फरार हो गए जिन घरों में बदमाशों ने चोरी की है वह गांव में जंगल के रास्ते पर बने हैं। इसके अलावा चोरों ने कृपाल पुत्र बीरम सिंह और विनोद पुत्र मूलचंद के घर में घुसकर चोरी का प्रयास किया लेकिन कामयाब नहीं हो सके। बताया कि सभी जगह चोरों ने मकान की ऊपरी मंजिल पर धावा बोलकर चोरी की है। एक रात में चार घरों में हुई चोरी से गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित लोगों से पूछताछ की। पीड़ितों की ओर से अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें