शनिवार, 25 मार्च 2023

प्रभारी मंत्री का सोमेंद्र तोमर द्वारा जिला पंचायत के सभागार में वर्ष 2022-23 हेतु जिला योजना अनुमोदित




*328.36करोड़ की धनराशि से जनपद का होगा सर्वांगीण विकास, मुजफ्फरनगर के विकास को मिलेगी गति*

-----------------------------------------------------------

मुजफ्फरनगर ।राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर ऊर्जा एवं वैकल्पिक ऊर्जा विभाग, उ0प्र0 शासन एवं जनपद के प्रभारी मंत्री ने जनपद मुख्यालय पहुंचकर जिला पंचायत के सभागार में जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2022-23 के लिए 328.36 करोड़ रूपये की धनराशि की जिला योजना अनुमोदित की गयी है।  

प्रभारी मंत्री ने कहा कि कृषि विभाग की योजनाओ की जानकारी जनजन तक पहुंचाये जाने के उद्देश्य से योजनाओं का व्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार करें, यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी ग्रामों के पात्र लाभार्थी लाभान्वित हो सके। जनप्रतिनिधियों की मांग पर प्रभारी मंत्री ने कहा कहा कि समूह की महिलाओं को रोजगार से जोडें, जिससे कि ग्राम स्तर पर महिलाएं स्वावलम्बी बन सके जिला योजना के तहत जो भी धनराशि जिस विभाग को मिल रही है, उसका सदुपयोग करते हुए जनपद के विकास को नई गति प्रदान की जाए। 

प्रभारी मंत्री द्वारा जिला योजना वर्ष 2022-23 के लिए अनुमोदित 328.36 करोड़ में कृषि हेतु 28 लाख गन्ना विभाग 2241.02 लाख, पशुपालन हेतु 464.36 लाख, दुग्ध विकास 231.58 लाख, वन विभाग 179 लाख, सहकारिता विभाग 250.00 लाख, डीआरडीए 3551.54 लाख, लघु सिंचाई 2645.790 लाख, लोक निर्माण विभाग 9115.59 लाख, प्राथमिक शिक्षा 1021.56 लाख, चिकित्सा 3156.50 लाख, आयुर्वेदिक 35.00 लाख, होम्योपैथिक 35.00 लाख, समाज कल्याण 1624.75 लाख, अल्पसंख्यक 121.76 लाख, दिव्यांगजन कल्याण विभाग 473.90 लाख, महिला एवं बाल विकास 936.12 लाख अनुमोदित किया गया।   


बैठक के अंत में जिलाधिकारी अरविंद कुमार बगारी द्वारा उपस्थित प्रभारी मंत्री  सहित सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों का आभार प्रकट किया गया। 

इस दौरान सांसद डॉक्टर संजीव बालियान केंद्रीय राज्य मंत्री पशुपालन डेयरी एवं मत्स्य भारत सरकार,  कपिल देव अग्रवाल, राज्य मंत्री( स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास उत्तर प्रदेश जिला पंचायत अध्यक्ष श वीरपाल निर्वाल, बुढ़ाना विधायक  राजपाल बालियान, पुरकाजी विधायक  अनिल, मीरापुर विधायक  चंदन चौहान, मुख्य विकास अधिकारी  संदीप भागिया, अपर जिलाधिकारी वित्त/राजस्व  अरविंद कुमार मिश्र सहित, अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह अन्य अधिकारीगण, जिला योजना समिति के सदस्यगण आदि मौजूद रहे।  



कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...