मुजफ्फरनगर । वैश्य सभा जनपद मुजफ्फरनगर की कार्यकारिणी की एक बैठक सभा कार्यालय गुदड़ी बाज़ार पर आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण गोपाल मित्तल व सञ्चालन महामंत्री अजय कुमार सिंघल ने किया। बैठक में कोषाध्यक्ष ने आय व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। जो उपस्थित सभी सदस्यों ने पास किया। कृष्ण गोपाल मित्तल ने कहा कि नगर पालिका परिसर में महाराजा अग्रसेन जी की मूर्ति स्थापित करने का कार्य बीच में रुका हुआ है, शीघ्र ही सम्पन्न होना चाहिए। साथ ही उपस्थित वैश्य बंधुओं ने पवित्र ग्रन्थ रामचरित मानस की निन्दा करने वालों को सख्त सजा दिलाने की मांग की। महामंत्री अजय सिंघल ने समाज को एकजुट होकर राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक शक्ति बनने पर जोर दिया।
बैठक के अंत में वरिष्ठ समाज सेवी, उद्योगपति टाटा कंसल्टेंसी के वाइस चेयरमैन श्री पवन गर्ग के परलोक गमन पर शोक व्यक्त करते हुए 2 मिनट का मोन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
बैठक में कृष्ण गोपाल मित्तल, अजय कुमार सिंघल, योगेश सिंघल, राकेश कंसल, जनार्दन स्वरुप, मित्रसैन, संजय गुप्ता, अमित गर्ग, शिव कुमार सिंघल, देवेन्द्र गर्ग, प्रवीण जैन, गिरवर सिंह गुप्त आदि की गरिमामई उपस्थिती रही।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें