मुजफ्फरनगर । भौराकलां में दो दिन पहले संदिग्ध हालात में लापता हुए राजमिस्त्री इरफान(40) का शव किनौनी गांव के जंगल में पड़ा मिला। उसकी गर्दन पर धारदार हथियार से कटे होने के निशान मिले हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एक तांत्रिक पर हत्या का शक जताया है। पुलिस एक युवक से पूछताछ कर रही है।
सूत्रों के अनुसार शामली जिले के कांधला थाना क्षेत्र के गांव हुरमजपुर निवासी इरफान पुत्र अब्दुल गफूर सिसौली की पट्टी लेपरान में रहकर राजमिस्त्री का कार्य करता था। वह दो दिन पहले घर से काम पर जाने के लिए कहकर निकला था , लेकिन वापस नहीं लौटा। उसकी पत्नी ने थाना भौराकलां पर गुमशुदगी दर्ज कराई थी । रविवार को इरफान का शव शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव किनौनी गांव के जंगल से बरामद हुआ। थाना प्रभारी अक्षय कुमार शर्मा ने बताया शव के गले पर कटे का निशान है । पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है । राजमिस्त्री की शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में गम का माहौल बन गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें