रविवार, 5 फ़रवरी 2023

शारदेन स्कूल में मना क्रीड़ा दिवस, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने बांटे पुरस्कार


मुजफ्फरनगर। शारदेन स्कूल के मैदान  26 वाँ क्रीडा दिवस  हर्षोल्लास से मनाया गया ।मुख्य अतिथि  अर्पित विजयवर्गीय (  IPS) एस पी सिटी मुजफ्फरनगर का स्वागत फूल गुच्छ भेंट करके किया गया । बच्चों ने मार्च पास्ट में करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी। ऊंचे ऊंचे पिरामिड  बनाए।मुख्य अतिथि द्वारा बच्चों को खेलों के प्रति सत्य निष्ठा की शपथ दिलाई गई। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ही बच्चों का चहुमुखी विकास संभव है । स्कूल   बैंड मार्च पास्ट के लिए विशेष महत्व रखता है । यहां पर बच्चों ने स्कूल बैंड के साथ बहुत अच्छा मार्च पास्ट किया ।  उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स व्यक्तित्व निर्माण के लिए बहुत आवश्यक है। किताबों से हम केवल ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं किंतु खेलों से सर्वांगीण विकास संभव है ।प्रधानमंत्री भी अपने कैंपेन में विशेष रूप से  खेलों  का  जिक्र करते हैं जैसे' खेलो इंडिया' ।उनका दृष्टिकोण भी केवल स्पोर्ट्स है  ।क्रिकेट ,हाँकी ही नही  बल्कि सभी खेल महत्वपूर्ण है ।शारदेन स्कूल की प्रशंसा  करते हुए कहा कि वह  इस प्रकार के अवसर  बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए कर रहा है इसके  लिए शारदेन स्कूल को धन्यवाद देता हूँ। इन गुणों से  बच्चों का चहुंमुखी विकास होगा। स्पोर्ट्समैन स्प्रिट की वृद्धि होगी । तत्पश्चात खेल प्रतियोगिता को बढ़ाते हुए  सर्वप्रथम  टेडी  बियर रेस, ब्लॉक बिल्डर ,जेलीफिश, कैरेट एंड रैबिट रेस, हंड्रेड मीटर रेस कक्षा एक और कक्षा दो बॉयज एंड गर्ल्स ए 8 क्लास हंड्रेड मीटर गर्ल  । 6 क्लास लेमन स्पून ,यूकेजी साइकिल रेस ,वन लेग रेस  , कैटरपिलर रेस, पेरेंट्स रेस, रिंग रेस बॉयज एंड गर्ल्स, बैटन रिले, फ्रॉग जंप, सेक रेस, कपल रेस ,ग्रैंड फादर रेस, जिगजैग ,2 मीटर एंड 400 मीटर रेस 8 क्लास की तथा साइकिल रेस 8 क्लास के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सूझबूझ तथा कठोर परिश्रम से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया ।

विशिष्ट अतिथि ने विजेताओं को पुरस्कृत किया विद्यालय प्रबंधक विश्व रतन ने सभी अभिभावकों तथा अतिथि गण आदि को धन्यवाद दिया मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। अपने संबोधन में डायरेक्टर विश्व रतन ने  कहा कि खेलों से मनुष्य का चरित्र ऊंचा होता है ।साथ ही खिलाड़ी अनुशासन , संगठन आदि गुणों को सीखते हैं।  प्रधानाचार्या  धारा रतन जी ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कंपेयरिंग  क्लास 11 की अनुष्का जैन, प्रियांशी तथा कृष्णा अग्रवाल ने की । कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल स्टाफ का सहयोग रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...