मुजफ्फरनगर । श्रीराम ग्रुप आफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर में हैदराबाद की प्रतिष्ठित पैन इण्डिया कम्पनी बैन फ्रैंकलिन श्रीराम ग्रुप आॅफ कालेजेज के विभिन्न पाठ्यक्रमों यथा-एम0बी0ए0, बी0बी0ए0, बी0काॅम0, बी0जे0एम0सी0, बी0टेक0, बी0एससी0, फार्मेसी आदि के सभी संकायों के विद्यार्थियों के चयन हेतु संस्थान में आयी।
कम्पनी प्रतिनिधि सुमन मोहिलनोबिष, रीजनल हैड, श्री शषांक, एरिया सेल्स मैनेजर, विक्रम वर्मा, ट्रेनिंग मैनेजर एवं अक्षय ने सम्पूर्ण प्लेसमेंट ड्राइव को एक निर्धारित प्रक्रिया के माध्यम सेे आयोजित किया। संस्थान के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता, डीन एकेडेमिक्स डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं चीफ ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट कोओर्डिनेटर, आषीष चैहान ने कम्पनी प्रतिनिधियों का स्वागत किया।
इसके उपरान्त कम्पनी प्रतिनिधि विक्रम वर्मा ने पाॅवर प्वांइट प्रजेंटेशन द्वारा सभी विद्यार्थियांे को कम्पनी के बारे मंे जानकारी देते हुए बताया कि कम्पनी का मुख्य कार्य विभिन्न प्रकार के आईवियर प्रदान करने के उद्देश्य से आॅप्टिकल स्टोर की एक श्रृंखला का संचालन करना। कम्पनी डिजाइनर फे्रम, धूप का चष्मा, काॅन्टेक्ट लेंस और उन्नत चष्मा लेंस सहित उत्पादों की एक श्रृंखला पेष करती है, जिससे व्यक्तियों को अपनी दृष्टि सम्बन्धी समस्याओं में सुधार करने में मदद मिलती है।
प्लेसमेन्ट प्रक्रिया को 2 चरणों मे विभाजित किया गया। प्रथम चरण में ग्रुप डिस्कषन एवं अंतिम चरण में सेल्स राउण्ड साक्षत्कार का आयोजन किया गया। इस चयन प्रक्रिया के प्रथम चरण मे श्रीराम गु्रप आॅफ काॅलेजेज के 115 छात्र/छात्राऐं सम्मिलित हुये जिसमें से 65 छात्र/छात्राऐं अन्तिम चरण के लिये चयनित हुये जिनमें से द्वितीय चरण में चयनित 21 छात्रों को कम्पनी द्वारा 3.5 एल0पी0ए0 तक के वेतन का आॅफर लैटर प्रदान किया गया। चयनित छात्रों में एम0बी0ए0 के आकष धीमान, नौषाद, बी0एससी0 से मनु त्यागी, मन्टू कुमार, बी0टेक0 से रितिक, राहुल एवं साक्षी आदि रहे।
इस अवसर पर श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज, मुजफ्फरनगर के चेयरमैन डाॅ0 एस0सी0 कुलश्रेष्ठ ने सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामनायें दीं तथा ड्राइव में सम्मिलित सभी छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुये जीवन में निरन्तर वृद्धि करने हेतु प्रात्साहित किया। उन्होंने यह भी कहा कि विद्यार्थियांे को स्वकेन्द्रित, अनुषासित एवं अपने समय का सदुपयोग करते हुए षिक्षा पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिये ताकि वे भविष्य में आत्मनिर्भर हो सकें। अतः विद्यार्थियों को चाहिए कि काॅलेज द्वारा आयोजित हर गतिविधि में भाग लेकर अवसर का लाभ उठायें एवं संस्थान द्वारा समय-समय पर आयोजित किये जाने वाले प्लेसमेंट ड्राइव में प्रतिभाग करते रहना चाहिए।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कॉलेजेज के संस्था के निदेशक डाॅ0 आलोक गुप्ता ने कहा कि प्लेसमैन्ट सैल के निरन्तर एवं सराहनीय प्रयासों के कारण संस्थान के अनेक छात्र/छात्राओं का कई प्रतिष्ठित राष्ट्रीय एवं बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में चयन हुआ है जो इस बात का उदाहरण है कि कि सभी संकाय के विद्यार्थी सभी प्रकार से प्रतिभा सम्पन्न हैं तथा निश्चित ही वे आगे चलकर अपने संस्थान, जनपद एवम् राष्ट्र का नाम अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर उज्ज्वल करेंगे।
इस अवसर पर श्रीराम गु्रप आॅफ कोलेजेज, मुजफ्फरनगर के एकीकृत परिसर की डीन डाॅ0 सुचित्रा त्यागी एवं अर्जुन सिंह, विभागाध्यक्ष, सिविल इंजी0, रोहिताष सिंह, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्रिकल इंजी0, इं0 कनुप्रिया, विभागाध्यक्ष, इलैक्ट्राॅनिक्स एण्ड कम्युनिकेषन इंजी0, पवन चैधरी, विभागाध्यक्ष, मैकेनिकल इंजी0 ने कम्पनी प्रतिनिधियों को स्मृति चिन्ह् भेंट कर उनका आभार प्रकट किया एवं सभी चयनित विद्यार्थियों को शुभकामानाएं दीं।
संस्था के चीफ टैªनिंग एण्ड प्लेसमेन्ट काॅड्रिनेटर प्रो0 आषीष चैहान ने कंपनियों के प्रतिनिधियों का आभार व्यक्त किया और उनसे भविष्य में श्रीराम ग्रुप आॅफ काॅलेजेज से जुडे़ रहकर टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट प्रक्रियाओं को मजबूत बनाने का आग्रह किया एवं सभी चयनित छात्र/छात्राओं को बधाई दी।
कार्यक्रम का कुषल संचालन वेनी भारद्वाज ने किया। मुख्य प्लेसमेंट अधिकारी आषीष चैहान के निर्देशन में कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अतुल रघुवंषी, मौ0 यूसुफ, सचिन कुमार, बी0टेक0 एवं बी0एससी0 पाठ्यक्रमों के सभी प्रवक्ताओं का विशेष योगदान रहा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें