मुजफ्फरनगर। गाँधीनगर स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर "अमृतकाल बजट संगोष्ठी आयोजित हुई।
बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला व संचालन जिला महामंत्री विनीत कात्यायन के द्वारा किया गया ।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा एंव वैकल्पिक उर्जा राज्यमंत्री उoप्रo सरकार एवं प्रभारी मंत्री मुजफ्फरनगर सोमेन्द्र तोमर उपस्थित रहे। सर्व प्रथम मंचासीन पदाधिकारियो द्वारा भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर व वंदेमातरम् के गायन के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला एवं जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया द्वारा मुख्य अतिथि श्री सोमेन्द्र तोमर जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर एवं अंगवस्त्र ओढाकर भव्य स्वागत किया। इस संगोष्ठी में जनपद के समस्त व्यापारी गण, उद्यमी, चिकित्सक, अधिवक्ता, शिक्षक, प्रबुद्ध समाज, जनप्रतिनिधि, भाजपा के सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
मुख्य वक्ता सोमेन्द्र तोमर ने उपस्थित सभी प्रबुद्धजनो का स्वागत करते हुए कहा कि गत 1 फरवरी को लोकसभा में वितमंत्री भारत सरकार निर्मला सीतारमण ने लोकलुभावण बजट पेश किया इस बजट की सम्पूर्ण भारत में कोई भी राजनैतिक दल चाहकर भी तीखी आलोचना नहीं कर पा रहा है इस बजट के जरिये मोदी सरकार ने अपने पारंपरिक मतदाताओ को साथ रहने का गंभीर संदेश तो दिया ही है, तटस्थ नजर आ रहे मतदाताओ के बड़े वर्ग को भी बड़ा संकेत दिया है। संकेत यह है कि मोदी सरकार को लेकर उनकी आशंकाए निर्मूल है कि यह सरकार उनका ध्यान नहीं रखती। मोदी सरकार का नारा है “सबका साथ, सबका विकास एवं सबका विश्वास" वितमंत्री निर्मला सीमारमण ने बजट के जरीये मोदी सरकार के इस नारे को जमीन पर उतारने की भरपूर कोशिश की है, इस बजट के द्वारा सरकार ने गरीब कल्याण, मध्यम वर्ग एवं किसान हित को ध्यान में रखकर पेश किया है, इस बजट में मध्यम वर्ग के लोगो लिए आयकर में छूट सीमा बढाने की मांग को पूरा कर आयकर की छूट सीमा बढ़ाकर 7 लाख रूपये कर दी गई है ऐसे में नौकरी पेशा, मध्यम वर्ग का गदगद होना स्भाविक है आयकर में छूट मिलने से यह वर्ग अपने पैसे का अपयोग और अधिक करेगा इसकी वजह से बाजार में मुद्रा परिचालन बढेगा, जिसका सीधा असर उत्पादन पर पडेगा, भारत दुनिया की पाँचवी अर्थव्यवस्था बन चुका है अब भारत का लक्ष्य 7 प्रतिशत की विकास दर हासिल करना है जिसकी वजह से रोजगार की अपार संभावनाए बनेगी बजट में बुनयादी ढांचे के लिए पिछली बार से करीब एक तिहाई ज्यादा यानी दस लाख करोड रूपये की रकम की व्यवस्था करना भी अर्थव्यवस्था को गतिशील बनाए रखने का ही प्रयास है। अंततः इसका फायदा मध्यम वर्ग और निम्न मध्य वर्ग की ही जनसंख्या को ही मिलेगा, भारतीय राजनीति का बड़ा आधार किसान भी रहा है किसान आबादी में से करीब 82 प्रतिशत आबादी गरीबी की रेखा से निचे है बजट में इस वर्ग का भी विशेष ध्यान रखा गया है, किसान सम्मान निधि के तहत इस बार के बजट में पिछली बार की तुलना में करीब साढ़े छः प्रतिशत (साठ हजार करोड रूपये) की वृद्धि हुई, इस मद में 11.4 करोड़ किसानो को 2.2 लाख करोड रूपये दिये जा चुके है, कृषि ऋण के लिए किसानो को 20 लाख करोड रूपये उपलब्ध कराएगी। मोदी सरकार ने 2024 तक देश के गरीबो को छत मुहिया कराने का अपना लक्ष्य पूरा करना तय किया है, इसके तहत गरीबो को कुल 2 करोड 94 लाख घर दिये जाने है अबतक करीब 2.12 करोड घर दिये जा चुके है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत तैयार किये जा रहे इन घरो के लिए पिछली बार के 66 . हजार करोड की तुलना में इस बार 79.500 करोड रूपये का प्रावधान है जल जीवन योजना के लिए 70 हजार करोड रूपये का आंबटन किया है गरीबो स्वास्थ्य सुविधा देने वाली आयुषमान योजना के लिए पिछली बार के 6.457 करोड की तुलना में इस बार 7200 करोड रूपये का आबंटन किया गया है इससे साफ है की जहा बाजार में पैसा पहुचेगा वही रोजगार और उत्पादन भी बढेगा इसके आलावा एकलव्य विद्यालयो के लिए 38800 शिक्षको की भर्ती का ऐलान आदिवादी वर्ग के गौरव बौद्ध को बढाने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है, महिला सम्मान बचत पत्र योजना के अंतगर्त 2 लाख रूपये पर 7.50 प्रतिशत लाभ दिया जाऐगा यह बजट भारत को विश्व की तीसरी सबसे बडी अर्थव्यवथा बनाने में मील का पत्थर साबित होगा यह बजट देश को खुशहाल बनायेगा, यह बजट देश को विकसित बनाने एंव भारत की अर्थव्यवस्था को नंबर एक पर लाने का बजट है।
प्रभारी मंत्री सोमेन्द्र तोमर द्वारा विजय त्यागी एड०, सुखदेव मित्तल एड०, राजेश कुमार शर्मा एड०, व्यापारी नेता राहुल गोयल, डॉ० प्रवीण कौशिक को पटका पहनाकर व पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया गया।
जिला प्रभारी सतेन्द्र सिसौदिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी में कार्यकर्ताओ का सम्मान सर्वोपरि है भाजपा का कार्यकर्ता जनमानस की समस्याओ को दूर कराने का प्रयास करे प्रत्येक कार्यकर्ता इस बजट की उपलब्धियों को जनता के बीच में बताने का कार्य करें ।
गोष्ठी में मुख्य रूप से जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ० वीरपाल निर्वाल, पूर्व सांसद सोहनवीर सिंह, पूर्व अशोक कंसल, विधायक विक्रम सैनी, उमेश मलिक, प्रमोद उटवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र देव शर्मा, यशपाल पंवार, रामकुमार सहरावत, रूपेन्द्र सैनी, सतपाल पाल, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष प्रदीप सैनी, क्षेत्रीय मंत्री डॉ० पुरूषोत्तम, डॉ० सुभाष शर्मा, श्रीमोहन तायल, जिला उपाध्यक्ष बिजेन्द्र पाल, नितिन मलिक, संजय गर्ग, शरद शर्मा, रोहताश पाल, राजीव सिंह, अमित चौधरी, सुनील दर्शन, जिला महामंत्री रोहिल वाल्मीकि, सुषमा पुण्डीर, जिला मंत्री राहुल वर्मा, रेणु गर्ग, सुधीर खटीक, सचिन सिंघल, साधना सिंघल, जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण शर्मा, जिला कार्यालय प्रभारी, मनीष ऐरन मोर्चा जिलाध्यक्ष सुन्दरपाल, कार्तिक काकरान, कविता सैनी, अमित रावल, मौ0 सलीम, रक्षित नामदेव, यशपाल बालियान, हिमांशु सैनी, जोगेन्द्र गुर्जर, जगदीश पांचाल, गीता जैन, सुनीता शर्मा, विरेन्द्र मित्तल बुढाना, एकता गुप्ता, सुनीता मलिक, ठा० रामनाथ, तुषार चौहान, तरूण पाल, डॉ० विपिन त्यागी, कन्हैया शर्मा, मुकेश शर्मा, हरपाल महार, राजेश पाराशर, सुनील तायल, यशवीर सिंह, विशाल गर्ग, विजय वर्मा, कपिल पाहुजा, सागर वाल्मीकि, बिजेन्द्र कोरी, सन्नी वर्मा, ब्रिजेश दीक्षित, कमलकांत शर्मा, तिरथपाल सैनी, रामकुमार शर्मा, किशनलाल कश्यप, मलखान सैनी, विक्रांत बालियान, शिल्पी राज वत्स, नरेन्द्र चोधरी, धर्मेन्द्र तोमर, योगेश बालियान, नंदकिशोर पाल, बबलू धनकर, कमलकांत कश्यप, राजेश संगल, आशीष सिंह, हरिराम सक्सैना, अक्षय पुण्डीर, विपिन काटका, धनप्रकाश, योगेश मित्तल, पवन अरोरा, सलभ कौशिक, विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें