मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

तमंचे पे डिस्को', छत पर खड़ी महिला को जा लगी गोली

 


मुजफ्फरनगर। घुड़चढ़ी के दौरान हुड़दंग कर रहे बारातियों द्वारा की गई हर्ष फायरिंग में एक महिला को उस वक्त गोली जा लगी, जब वो मकान की छत पर खड़ी होकर घुड़चढ़ी में हो रहे नाच-गाने को देख रही थी। गोली लगते ही मौके पर हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी पैदा हो गई। आनन-फानन में महिला को तत्काल ही अस्पताल ले जाया गया। इस मामले मे 6 नामजद लोगों समेत कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है।

दरअसल, ये पूरा मामला रतनपुरी थाना इलाके के मुजाहिदपुर गांव की है। सोमवार रात भूपखेड़ी निवासी अमित कुमार की शादी थी। बाराज प्रस्थान से पहले घुड़चढ़ी हो रही थी, जिसमें डीजे की थाप पर जमकर नाच-गाना हो रहा था। इसी दौरान डीजे पर नाच रहे कुछ युवकों द्वारा हर्ष फायरिंग की गई। लेकिन वो उस वक्त ये भूल गए थे कि उनकी ये हरकत किसी के लिए जानलेवा भी साबित हो सकती है। ऐसा ही कुछ हुआ भी। जैसे ही हर्ष फायरिंग की गई, वैसे ही उनके असलाह से निकली गोली मुजाहिदपुर निवासी 45 वर्षीय सविता पत्नी रामपाल को जा लगी, जो कि अपने घर की छत पर खड़ी होकर घुड़चढ़ी देख रही थी। गोली लगने की जानकारी मिलते ही घुड़चढ़ी में नाच रहे युवक मौके से भाग निकले। वहीं घायल सविता को तत्काल ही मेरठ में एक अस्पताल ले जा गया, जहां उसे उपचार के लिए भर्ती करा दिया गया। बताया जाता है कि महिला को आंख के पास गोली लगी है।

क्या बोले थाना प्रभारी?

रतनपुरी थाना प्रभारी ने बताया कि 'घुड़चढ़ी के दौरान हुई हर्ष फायरिंग में एक महिला को गोली लगी है। महिला अस्पताल में भर्ती है। फिलहाल वो खतरे से बाहर है। वीडियो के आधार पर घुड़चढ़ी में नाच रहे आरोपियों को चिह्नित किया जा रहा है। फिलहाल घायल महिला के बेटे शिवकुमार की तहरीर पर भूपखेड़ी निवासी माटू पुत्र दिनेश, रोहित पुत्र दिल्लू, आकर्षित पुत्र राधे, गौरव पुत्र धीरज, भूरा पुत्र नरेंद्र और हर्षित पुत्र सुंदर सहित कुछ अज्ञात के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।'

मिले हुए हैं दोनों गांव!

बहुत से लोगों को ये कंफ्यूजन होगा कि जब शादी भूपखेड़ी में थी तो फिर घुड़चढ़ी मुजाहिदपुर में क्यों हो रही थी? तो इसका जवाब ये है कि भूपखेड़ी और मुजाहिदपुर गांव मिले हुए हैं। दोनों गांवां को मिलकर ही एक गांव बनता है, लेकिन दोनों के नाम अलग-अलग है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...