रविवार, 12 फ़रवरी 2023

खतौली के पास भीषण हादसे में दो की मौत


मुजफ्फरनगर । एन एच- 58 पर भैंसी कट के समीप हुए हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है एक घायल हो गया। 

दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर भैंसी कट के समीप हुए हादसे में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई है। अस्पताल  में भर्ती कराया गया तीसरा व्यक्ति जिंदगी पाने के लिए मौत से संघर्ष कर रहा है रविवार को मेरठ के शास्त्रीनगर निवासी सत्येंद्र यादव पुत्र  सरदार सिंह अपनी स्विफ्ट डिजायर कार में सवार होकर उत्तराखंड की  राजधानी देहरादून से चलकर मेरठ की तरफ जा रहे थे कार में उनके  साथ दिलशाद नाम के व्यक्ति के अलावा एक अन्य व्यक्ति भी था, जिसे  मोटर मैकेनिक बताया जा रहा है। 

दिल्ली- देहरादन राष्ट्रीय राजमार्ग- 58 पर फर्राटा भरते हुए मेरठ की58 पर फर्राटा भरते हुए मेरठ की तरफ दौड़ रही इनकी कार खतौली कोतवाली क्षेत्र के भैंसी कट के समीप पहुंची तो विपरीत दिशा से आ रहे वाहन ने उनकी कार में  जोरदार टक्कर मार दी जो इतनी भयंकर थी कि कार चला रहे सत्येंद्र  यादव को गंभीर चोटें आई। सूचना पर दौड़ी पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से तीनों घायलों को अस्पताल भिजवाया, जहां चिकित्सकों ने सत्येंद्र यादव एवं एक अन्य अज्ञात मोटर मैकेनिक को मृत घोषित कर दिया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...