रविवार, 12 फ़रवरी 2023

सर्कुलर रोड पर बीच सडक धांय धांय


मुजफ्फरनगर । सर्कुलर रोड पर एक युवक का पिस्टल से फायरिंग करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया । यह वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि कुछ ही देर में पुलिस के पास पहुंच गया जिसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार करते हुए जेल भेज दिया। 

थाना सिविल लाइन क्षेत्र में सर्कुलर रोड स्थित एक युवक की बर्थडे पार्टी के बाद सरेआम रोड पर खड़े एक युवक द्वारा पिस्टल से फायरिंग की गई। वहीं मौके पर मौजूद किसी युवक द्वारा फायरिंग किए वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर उसकी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए फायरिंग करने वाले युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें जेल भेज दिया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है इस वीडियो में और भी कई चेहरे देखने जा रहे हैं छानबीन के बाद पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा करेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...