मुजफ्फरनगर । बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय मुज़फ़्फ़रनगर में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया ।
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत जिला महिला चिकित्सालय एवं जनपद मुज़फ़्फ़रनगर के समस्त प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कन्या जन्म उत्सव का आयोजन किया जिसमें राज्यमंत्री कपिलदेव अग्रवाल की धर्मपत्नी श्रीमती अन्नू अग्रवाल (समाज सेविका) मुख्य अतिथि रही जिनके द्वारा नवजात जन्मी बालिकाओं को और उनकी माताओं को कन्या जन्मोत्सव की बधाई दी गई मुख्य विकास अधिकारी संदीप भागिया द्वारा बालिकाओं को एवं माताओं को सशक्त बनाने हेतु कन्या भू्रण हत्या एवं बालिकाओं की शिक्षा पर ज़ोर दिया गया जिससे बालिकाएं जन्म लें एवं शिक्षित होकर समाज में अपनी नई पहचान बनाएँ कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य कर रही महिलाओं को आमंत्रित किया गया है एवं जन्मदिन का केक काटते हुए बालिकाओं को बेबी किट एवं उपहार स्वरूप खिलोने प्रदान किये गये एवं कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम में सम्मिलित सभी महिलाओं व बालिकाओं को मिठाई खिलाकर कन्या जन्मोत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सीएमओ महावीर सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सीय अधीक्षिका महिला सीएमएस डॉ आभा आत्रे डॉक्टर लोकेश चंद्र गुप्ता DTO, डॉक्टर विपिन कुमार जिला प्रतिरक्षण अधिकारी, डॉक्टर राजीव निगम अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर गीतांजलि वर्मा जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी अलका सिंह जिला मलेरिया अधिकारी , मैत्री रस्तोगी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी , रेनु सक्सेना महिला थाना प्रभारी ,सतीश चंद्र गौतम जिला प्रोबेशन अधिकारी, डॉक्टर राजीव बाल कल्याण समिति अध्यक्ष, शिवांगी बालियान महिला कल्याण अधिकारी , जैन इंटर गर्ल्स कॉलेज प्रिंसिपल कंचन प्रभा पूजा , बिलकिस जहाँ,संजय, अमित, प्रमिला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों आशा ANM व महिला सुरक्षा कर्मचारी इत्यादि उपस्थित रहे!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें