गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में किसान महापंचायत के चलते स्कूलों में अवकाश घोषित


 मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को शहर के जीआईसी मैदान में आयोजित होने वाली किसान महापंचायत को लेकर पूरी तरह से सतर्कता बरती जा रही है। चूंकि पंचायत में काफी भीड़ होने की संभावना है, इसकी वजह से जाम की स्थिति भी पैदा हो सकती है। जिस कारण शहर के आर्य समाज रोड और सकुर्लर रोड के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इसी क्रम में एसडी पब्लिक स्कूल ने भी अपनी तीनों शाखाओं को बंद करने का निर्णय लिया है।

भारतीय किसान यूनियन द्वारा शुक्रवार को महावीर चौक के पास स्थित जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें दूर-दराज से हजारों किसानों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। जिस कारण शहर के सरर्कुलर रोड और आर्य समाज रोड के सभी स्कूलों को बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। इसके साथ ही एसडी पब्लिक के भी तीनों स्कूल, जिनमें एसडी पब्लिक स्कूल रोडवेज बस स्टैंड, एसडी पब्लिक स्कूल भोपा रोड और दा एसडी पब्लिक स्कूल जानसठ बाइपास शामिल है, सभी बंद रहेंगे।दा एसडी पब्लिक मैनेजमेंट से हुई बातचीत में  बताया गया कि भले ही रोडवेज बस स्टैड वाली विंग को छोड़कर बाकी एसडी पब्लिक स्कूल्स धरना स्थल से विपरित दिशा और दूर हों, लेकिन अधिकांश एसडी की बसों का संचालन जानसठ रोड, आर्य समाज रोड और सकुर्लर रोड से होता है, जिस कारण स्कूल बंद करने का निर्णय लिया गया।आपको ये भी बता दें कि महीने का दूसरा शनिवार होने की वजह से जो 11 फरवरी को छुट्टी होनी थी, उसे कैंसिल कर दिया गया है। यानि शुक्रवार के बजाए अब एसडी पब्लिक स्कूल की सभी शाखाएं शनिवार को खुलेंगे और पठन-पाठन का कार्य होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...