रविवार, 12 फ़रवरी 2023

गांव गांव पहुंचाएंगे चौधरी अजित सिंह के विचार


मुजफ्फरनगर । रालोद के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री रहे स्व चौधरी अजीत सिंह की जयंती पर रालोद के जिला कार्यालय पर हवन कर श्रद्धांजलि दी गई। पूर्व केंद्रीय मंत्री की जयंती पर 12 से 19 फरवरी तक जनपद में अभियान चलाकर पार्टी कार्यकर्ता लोगों को चौधरी अजीत सिंह के किसान हित में किए गए कार्यों की याद दिलाएंगे।

किसान नेता पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की जयंती पर रविवार को महावीर चौक स्थित कार्यालय पर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। रालोद जिलाध्यक्ष संदीप मलिक ने बताया कि 12 फरवरी से 19 तक गांव देहात में पूर्व केंद्रीय मंत्री द्वारा किसानों, मजदूरों और जनता के हितों में किए गए कार्यों की जानकारी जनता को गांव-गांव घर-घर जाकर दी जाएगी।

उन्होंने बताया कि चौधरी साहब ने इस प्रदेश के अंदर 50 से अधिक चीनी मिलें लगवाईं। कई बार उन्होंने गन्ने की लड़ाई को लड़ा था। किसान आंदोलन को बचाने में चौधरी साहब की अहम भूमिका थी। उनके अधूरे रह गए कार्यों को करने के लिए हम चौधरी जयंत सिंह के हाथों को मजबूत करेंगे। इस मौके पर पूर्व मंत्री योगराज सिंह, रालोद मंडल अध्यक्ष अजीत राठी, सुधीर भारतीय, विकास कादयान आदि नेता शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...