बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में हर घर ध्यान पर कार्यक्रम आयोजित


मुजफ्फरनगर । आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में हर घर ध्यान पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। 

आज  आर्य एकेडमी इंटरनेशनल स्कूल में आर्ट ऑफ लिविंग के तत्वाधान में हर घर ध्यान कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें आर्ट ऑफ लिविंग की जिला कोऑर्डिनेटर श्रीमती सोनिया लूथरा जी ने उपस्थित बच्चों को किस तरह मन को एकाग्र चित्त किया जाए विषय पर अपने उद्बोधन में ध्यान के विषय में सबको जागरूक किया तथा सभी बच्चों को सामूहिक ध्यान कराकर इसका जीवंत उदाहरण भी पेश किया।श्रीमती लूथरा ने बताया कि ध्यान के माध्यम से कैसे सभी बच्चे अपने पढ़ाई के तनाव को कम कर सकते हैं। हर घर ध्यान कार्यक्रम जो सीबीएससी के द्वारा भी एक अनिवार्य कार्यक्रम के रूप में हर विद्यालय में किया जा रहा है। इस अवसर पर  श्रीमती प्रिया सिंह ने भी सभी बच्चों को ध्यान के विषय पर प्रेरित किया तथा ध्यान की हमारे दैनिक जीवन में क्या उपयोगिता है इस पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के अंत में स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती सोनिका आर्य ने बच्चों को ध्यान के साथ-साथ अच्छे स्वास्थ्य के लिए शारीरिक श्रम की ओर भी प्रेरित किया तथा उपस्थित दोनों अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट करके उनका अभिवादन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...