शनिवार, 11 फ़रवरी 2023

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल की स्वर्ण जयंती पर होंगे तमाम आयोजन


मुजफ्फरनगर । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल (रजि.) द्वारा एक बैठक एसडी कॉलेज मार्केट मुजफ्फरनगर में आहूत की गई  । बैठक की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अजय सिंघल व संचालन नगर महामंत्री प्रवीण खेड़ा ने किया। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष श्री अशोक कंसल जी ने स्वर्ण जयंती पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी I उन्होंने बताया कि प्रदेश में व्यापार मंडल 24 दिसंबर 1973 को बनारस में लखनऊ के लाला विशंभर दयाल और कानपुर के पंडित श्याम बिहारी मिश्रा के नेतृत्व में गठित हुआ था I इसके पूर्व कोई भी व्यापार मंडल देश अथवा प्रदेश में नहीं था I वर्तमान में यह संगठन 50 वर्ष में प्रवेश कर गया है और यह वर्ष स्वर्ण जयंती के रूप में मना रहा है जिसका शुभारंभ 24 दिसंबर 2022 को बनारस में भव्य दीपोत्सव के साथ प्रारंभ हुआ था साथ ही प्रत्येक जिलों में भी भव्य दीपोत्सव मनाया गया था I 2 फरवरी 2023 को समन्वय समिति की बैठक चित्रकूट में आयोजित की गई थी I श्री कंसल जी ने वहां भाग लिया और बताया कि वर्तमान में संगठन ने स्वर्ण जयंती वर्ष के उपलक्ष में कुछ कार्यक्रम घोषित किए हैं जिनके अंतर्गत 6 फरवरी से 28 फरवरी 2023 तक शहर के हर व्यापारी को व्यापार मंडल की उपलब्धि से अवगत कराना है I उसी के साथ हर व्यापारी से मोबाइल नंबर 7030930361 पर मिस कॉल करके उन्हें अपने साथ भी जोड़ना है I 13 मार्च 2022 से व्यापारी स्वाभिमान यात्रा की शुरुआत सहारनपुर से होगी तथा 14 मार्च 2022 यात्रा मुजफ्फरनगर पहुंचेगी तथा यही पर रात्रि विश्राम होगा I यात्रा में एक डिजिटल रथ एवं शिकायत सुझाव पेटी भी रहेगी जिसमें कोई भी व्यापारी अपनी समस्या को प्रदेश एवं देश तक पहुंचा सकेंगे I यात्रा का समापन 8 मई 2023 को श्रद्धा पंडित श्याम बिहारी मिश्रा की जयंती पर लखनऊ में होगा I सितंबर में कानपुर नगर में व्यापारियों का एक विशाल महासम्मेलन होगा जिसमें 25000 व्यापारियों को सम्मिलित करने का लक्ष्य रखा गया है एवं वहां देश तथा प्रदेश के सभी वरिष्ठ मंत्री भी मौजूद रहेंगे I 23 एवं 24 दिसंबर 2023 को स्वर्ण जयंती वर्ष पूर्ण होने पर बरेली में समापन कार्यक्रम होगा जिसमें रथ यात्रा एवं स्वर्ण जयंती कार्यक्रम में उत्कृष्ट योगदान करने वाले जिले को सम्मानित किया जाएगा I

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...