मुजफ्फरनगर। जिले के सिखेड़ा थाने में पूर्व में तैनात मुजम्मिल हेड मोहर्रिर पर महिला होमगार्ड ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है।
सिखेड़ा थाने पर जानसठ इलाके की रहने वाली एक महिला होमगार्ड की ड्यूटी चल रही थी। कुछ दिन पूर्व हेड माहर्रिर मुजम्मिल का ट्रांसफर सिखेड़ा थाने से जानसठ थाने में हो गया था, तब से वो वहीं पर तैनात है। इसी बीच गत दिनों उक्त महिला होमगार्ड ने मुजम्मिल पर कई गंभीर आरोप लगाए। आरोपों की गंभीरता को देखते हुए मामले के संबंध में थाना स्तर से पुलिस के आलाधिकारियों से अवगत कराया गया। अधिकारियों के आदेश पर इस मामले मे गुप्त तरीके से जांच हुई, जिसके बाद इस मामले में शिकायतकर्ता महिला होमगार्ड की तरफ से दी गई तहरीर की बिनाह पर सिखेड़ा थाने में सिपाही मुजम्मिल के खिलाफ आईपीसी की धारा 376 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। इस मुकदमे के दर्ज होने के बाद पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें