गुरुवार, 9 फ़रवरी 2023

नो वर्क को लेकर शुक्रवार को मतदान, अदालतों में नहीं होगा काम


मुजफ्फरनगर। अधिवक्ता के निधन पर नो वर्क रहे या ना रहे इसको लेकर जिला बार एसोसिएशन के सदस्य कल होने वाली रायशुमारी में मतदान करेंगे। इसके चलते न्यायालयों में नो वर्क रहेगा। जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल जिंदल ने यह जानकारी दी। हाईकोर्ट ने न्यायालयों में कामकाज में अवरोध को लेकर एक निर्देश जारी किया था। न्यायालयों में पिछले काफी समय से ही अधिवक्ता के निधन पर नो वर्क की परंपरा चली आ रही है। कुछ अधिवक्ताओं का कहना है कि नो वर्क के बजाय शोक सभा की जानी चाहिए जबकि अधिवक्ताओं का एक  वर्ग नो वर्क जारी करने की परंपरा को कायम रखने की बात कर रहा है। इसे लेकर शुक्रवार को गुप्त मतदान के जरिए फैसला किया जाना है। इसके चलते शुक्रवार को नो वर्क रहेगा। इस बीच वरिष्ठ अधिवक्ता अर्चना महिंद्रा के निधन के चलते आज न्यायालयों में कोई  कामकाज नहीं हुआ।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...