मंगलवार, 7 फ़रवरी 2023

रामराज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रही महिला को पानीपत से किया गिरफ्तार

 


मुजफ्फरनगर। रामराज पुलिस ने धोखाधड़ी के मामले में वांछित चल रही हरियाणा के पानीपत क्षेत्र निवासी महिला को गिरफ्तार कर लिया। कनाडा में रहने वाली महिला की जमीन का फर्जी तरीके से बैनामा करने के मामले में महिला वांछित थी। आठ अन्य आरोपी अभी भी फरार है।

थानाध्यक्ष रामराज सुनील कुमार ने बताया कि पांच माह पहले रामराज के गांव जमालपुर निवासी प्रभजोत की चाची देवेंद्र कौर सिद्घू कनाडा रहती थी। प्रभजोत जमीन की देखभाल करता था। प्रभजोत ने उर्मिला आदि के साथ साजिश रचकर चाची की जमीन को बेच डाला। इसका खुलासा होने पर मुकदमा दर्ज कराया गया था। प्रभजोत के पिता जोगा सिंह ने बैनामा किया था। फर्जी कागज बनाए गए थे। उर्मिला पत्नी महेंद्र निवासी हरिनगर पानीपत हरियाणा के खाते में 30 लाख रुपया जमा हुआ था। इस मामले में नौ लोगों को आरोपी बनाया गया था। महिला उर्मिला को अब गिरफ्तार कर चालान किया गया हैं। बताया कि अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...