मुजफ्फरनगर । हर साल की तरह आज 10 फरवरी2023 को शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस में मनाया गया।
खासकर 1 से 19 वर्ष की आयु के बच्चों के लिए जो सबसे कमजोर है , इस दिवस की शुरुआत स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा 2015 में की गई थी।
शारदेन स्कूल मुजफ्फरनगर, 10 फरवरी 2023 को कृमि मुक्ति दिवस आयोजित कर 1 से 19 साल तक की उम्र के लगभग 800 छात्र-छात्राओं को CMO muzaffarnagar के उपस्थिति में बच्चों को
निशुल्क कृमि नाशक दवा खिलाई गई। छात्र छात्राओं को लंच के बाद हाथ को बिल्कुल साफ कराके एक-एक टेबलेट चबा चबा कर खाने के लिए दिया गया।
प्रधानाचार्या 'श्रीमती धारा रतन जी' ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि पेट में कृमि होने के कई तरह की समस्या हो सकती है, जैसे भूख न लगना, कमजोरी और बेचैनी, पेट में दर्द, जी मिचलाना ,उल्टी और दस्त आना तथा वजन में कमी आना ऐसे लक्षण के प्रति माता-पिता को जागरूक रहना चाहिए। यदि छात्र अस्वस्थ होंगे तो उनका पढ़ने में मन नहीं लगेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें