सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

जर्मनी की दुल्हन ने मुजफ्फरनगर के दूल्हे के साथ लिए सात फेरे


मुजफ्फरनगर। जर्मनी की यात्रा दुल्हन ने हिंदू रीति रिवाज से मुजफ्फरनगर के दूल्हे के साथ सात फेरे लिए तो शादी में मौजूद मेहमानों ने फूल बरसा कर नवदंपति का स्वागत किया। 

जिले की पूर्व ब्लाक प्रमुख डा. अनिता चौधरी के पुत्र हिमांशु चौधरी की शादी हिंदू रस्मों-रिवाज के साथ जर्मनी की मेरी स्चमोल के साथ हुई। बुढ़ाना रोड पर स्थित नीलकमल बैंक्वेट हाल में चले वैवाहिक कार्यक्रम में मेरी की मां हाइक स्चमोल, बहन युहाना के साथ ही अमेरिका, जर्मनी साउथ अफ्रीका से दूल्हे व दुल्हन के दोस्त शामिल हुए।

शाहपुर के बुढ़ाना रोड पर स्थित डा. नीलकांत के पुत्र हिमांशु चौधरी ने इंटर की पढ़ाई मसूरी के वाइंवर्ग एलन स्कूल से की और 2007 में अमेरिका जाकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर वहीं पर नौकरी कर रहे हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा में हिमांशु चौधरी व मेरी स्चमोल अलग-अलग कंपनियों में उच्च पदों पर नौकरी करते हैं।

मेरी स्चमोल के पिता वोल्फगांग व हिमांशु चौधरी के पिता डा. नीलकांत की मौत हो चुकी है। हिमांशु के पिता डा. नीलकांत गांव गढ़ी बहादुरपुर के निवासी हैं। शादी के बाद हिमांशु दुल्हन को लेकर गांव में भी गया और बड़े बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...