सोमवार, 6 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर में तैनात महिला कांस्टेबल की शादी से दो दिन पहले मौत


मेरठ/मुजफ्फरनगर ।दो दिन बाद शादी की तैयारियों के बीच महिलाओं ने हल्दी की रस्म अदा की। दुल्हन बनने को तैयार महिला कांस्टेबल को हल्दी की रस्म पूरी होने के बाद उसे बाथरूम में भेज दिया। नहाने के लिए गई दुल्हन जब तकरीबन 45 मिनट बात तक भी वापस नहीं लौटी तो दरवाजा तोड़कर अंदर देखा गया तो दुल्हन बेहोश हुई पड़ी थी। तुरंत डॉक्टर को बुलाया गया। घर पहुंचे चिकित्सक ने लड़की को मृत घोषित कर दिया।

सरधना थाना क्षेत्र के अहमदाबाद गांव की रहने वाली मुन्नी देवी की बेटी गीता तालियान की 2 दिन बाद शादी होने वाली थी। उत्तर प्रदेश पुलिस में चयनित गीता तालियान फिलहाल मुजफ्फरनगर में विजिलेंस में तैनात थी। वर्ष 2011 में भर्ती हुई महिला कांस्टेबल को रविवार की देर शाम हल्दी की रस्म अदा करते हुए मंगल गीत के बीच महिलाओं द्वारा हल्दी लगाई गई थी। रस्म पूरी होने के बाद महिलाओं ने गीता को नहाने के लिए बाथरूम में भेज दिया। तकरीबन 45 मिनट बाद तक भी जब गीता स्नान करके बाहर नहीं निकली तो चिंतित हुए परिजनों ने दरवाजा जैसे तैसे खोला। तब तक उसकी मौत हो गई थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...