मुजफ्फरनगर । ट्यूशन पढ़ने गई दो सगी बहनों का अपहरण कर लिया गया। पुलिस ने पिता की तहरीर पर गांव के 6 युवकों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर अपहृत युवतियों की तलाश शुरू कर दी है।
बुढ़ाना थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मुकदमा दर्ज करते हुए पुलिस से बताया कि उसकी दो बेटियां गांव दुर्गनपुर ट्यूशन पढ़ने के लिए जाती थी। उन्होंने बताया कि रविवार को भी दोनों साथ ही ट्यूशन पढ़ने के लिए गई थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं लौटी। इसके बाद ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक से जानकारी ली गई तो उसने बताया कि वह रविवार को ट्यूशन पढ़ने पहुंची ही नहीं। पीड़ित पिता ने पुलिस को तहरीर देते हुए दोनों बहनों की तलाश की गुहार लगाई है।
दो बहनों के अपहरण के मामले में बुढ़ाना कोतवाली पुलिस ने पीड़ित पिता की तहरीर पर गांव के शोएब पुत्र एहसान, आशु पुत्र मनजीत, सुमित पुत्र संजू, हिमांशु पुत्र अरविंद, आशु नरेश और सचिन पुत्र नरेंत्तर के विरुद्ध बहला-फुसलाकर अपहरण करने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोनों युवकों शीघ्र बरामद कर लिया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें