सोमवार, 13 फ़रवरी 2023

जुए में हारे दो लाख तो चोर बन गये डॉक्टरी के छात्र, पुलिस ने पकडा तो निगल ली सोने की चेन


मुजफ्फरनगर। ऑनलाइन जुए में दो लाख रुपये हारने के बाद एमबीबीएस और डी फार्मा के छात्रों ने पड़ोसी महिला शिक्षिका के घर पर ही हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने वारदात के महज 48 घंटों के अंदर ही दोनों को धर दबोच लिया और शत-प्रतिशत रिकवरी भी कर ली। एक आरोपी ने पुलिस की पकड़ से बचने के लिए सोने की चेन को निगल लिया। पुलिस द्वारा कराए गए एक्स-रे में चेन स्पष्ट दिखाई दे रही है। अब पुलिस इस इंतजार में है कि कब मल के द्वार से वो चेन वापस निकले और कब वो चेन की सांस लें।

शहर कोतवाली इलाके के मिमलाना रोड में रहने वाली शिक्षिका लक्ष्मी रानी के घर पर 10 फरवरी को दोपहर बाद चोरी हो गई थी। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि घर के कमरे का कुंडा तोड़कर अज्ञात चोर लाखों की कीमत के सोने-चांदी के जेवरात चुरा ले गए हैं। पुलिस ने वारदात के खुलासे के लिए एक टीम का गठन किया और जांच पड़ताल शुरू कर दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...