बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

अंतरराष्ट्रीय मिलेट्स के अंतर्गत आयोजित निबंध प्रतियोगिता का परिणाम घोषित


मुजफ्फरनगर। शिक्षा निदेशक माध्यमिक उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार  डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर में अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष 2023 मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज में निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्कूलों से छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस अवसर पर प्रतिभागियों ने मोटे अनाजों की उपयोगिता और पौष्टिकता के बारे में लिखकर अपने अपने विचार प्रकट किए। कार्यक्रम संयोजक प्रवीण कुमार सैनी ने बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य भारत और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में मोटे अनाज को बढ़ावा देने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वर्ष 2023 घोषित किया है डी ए वी इण्टर कॉलेज मुजफ्फरनगर के प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स के बारे कहा कि दुनिया में मिलेटस के सबसे बड़े उत्पादन के साथ भारत मिलेट्स का वैश्विक केन्द्र बनने की ओर अग्रसर है। 

निबंध प्रतियोगिता का परिणाम निम्न प्रकार है।

प्रथम खुशी शर्मा 11th डीएवी इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर

द्वितीय स्थान अवनी कक्षा 12 सी एसडी गर्ल्स इंटर कॉलेज झांसी की रानी मुजफ्फरनगर 

तृतीय पुरस्कार शहजादी कक्षा 11 जैन इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर

सांत्वना पुरस्कार  राधिका कक्षा 7 नगर पालिका कन्या इंटर कॉलेज मुजफ्फरनगर

कार्यक्रम को सफल बनाने में श्री प्रवीण कुमार शर्मा ,अरुण कुमार , श्री के के शर्मा , विजय कुमार मित्तल,राजकीय इंटर कॉलेज से श्री अनिल कुमार , सनातन धर्म कन्या इंटर कॉलेज की प्रवक्ता कुमारी नेहा धीमान जैन इंटर कॉलेज से सत्येंद्र तोमर नगर पालिका इंटर कॉलेज से श्रीमती पुष्पांजलि तथा श्रीमती अंकिता शर्मा आदि ने निबंध प्रतियोगिता में अपना योगदान देकर सफल बनाया अंत में प्रधानाचार्य श्री सुनील कुमार शर्मा जी ने सभी आगंतुकों तथा छात्र-छात्राओं का आभार प्रकट किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...