मुजफ्फरनगर । अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने नई मंडी में पीपीपी मॉडल पर विकसित फुटपाथ का निरीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी प्रशासन⁄प्रशासक‚ स्थानीय निकाय श्री नरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा रात्रि भ्रमण के दौरान नगर पालिका परिषद क्षेत्रान्तर्गत नई मण्डी स्थित नाले के किनारे पर पीपीपी मॉडल पर विकसित सुन्दर फुटपाथ का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होने अधिशाषी अधिकारी‚ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर को निर्देशित करते हुए कहा कि क्षेत्र में ऐसी जगहों को चिन्हित किया जाये जहां ऐसे स्पॉट तैयार किये जा सकें जिससे कि नगर की सुन्दरता बढायी जा सकें। उन्होनें कहा कि जन प्रतिनिधियों एवं आम जन के सहयोग से ऐसे कार्य समस्त नगर पालिका⁄पंचायतों में किये जाने चाहिए जिससे नगर की सुन्दरता में बढोत्तरी एवं विकसित नगर की कल्पना को साकार किया जा सकें।
निरीक्षण के दौरान अधिशाषी अधिकारी‚ नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर हेमराज सिंह उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें