मेरठ। बागपत में चढत के लिए दौरान कार घुस जाने से दूल्हे के दो भाईयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा दो हादसों में छह लोगों की मौत हो गई।
बागपत के किठौली गांव में धीर सिंह की बेटी प्रिया की शादी में चढत चल रही थी। बारातियों के डांस के दौरान मेरठ की ओर से आई तेज रफ्तार कार बारात में घुस गयी। हादसे में छह लोग घायल हो गए। दूल्हे प्रभात के ताऊ के बेटे विकास और चाचा के बेटे वरुण की हादसे में मौत हो गई। हादसे के बाद हड़कंप मचा रहा।
दूसरी ओर बादलपुर कोतवाली इलाके क्षेत्र के जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी के सामने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को रोडवेज डिपो की बस ने टक्कर मार दी। जिसमें चार कर्मचारियों की मौत हो गई। जबकि तीन कर्मचारी घायल हो गए। घायलों को दिल्ली के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मिली जानकारी के अनुसार, जीटी रोड स्थित हीरो मोटर्स कंपनी की बुधवार रात में साढ़े ग्यारह बजे शिफ्ट छूट रही थी। उसी समय दादरी की तरफ से नोएडा की ओर जा रही नोएडा डिपो की रोडवेज बस ने सड़क पार कर रहे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। हादसे का शिकार कर्मचारी संकेश्वर कुमार दास, मोहरी कुमार, सतीश, गोपाल, अनुज, धर्मवीर और संदीप हुए। इनमें चार लोगों की मौत हो गई। तीन लोग घायल हैं।
इसके अलावा बागपत जनपद के अग्रवाल मंडी टटीरी में चौहल्दा नहर के पास कार की टक्कर से बाइक सवार दो दोस्तों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। कोर्ट रोड पर रहने वाला जीशान (20) पुत्र शमशाद, उसका दोस्त इस्लामनगर निवासी इरशाद (19) पुत्र नानू मलिक, ईदगाह मोहल्ला निवासी साबिर पुत्र गुलफाम और टेलीफोन एक्सचेंज निवासी शोएब एक ही बाइक से बुधवार दोपहर को चौहल्दा नहर के पास स्थित जिम में जा रहे थे। जब वे मेरठ-बागपत नेशनल हाईवे पर चौहल्दा नहर के पास पहुंचे तो मोड़ पर मेरठ की तरफ से आ रही कार ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में इरशाद व जिशान की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि साबिर व शोएब घायल हो गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें