सिसौली । राजकीय कॉलेज के मैदान में 10 फ़रवरी को होने वाली किसान महापंचायत को सफल बनाने हेतु आज भारतीय किसान यूनियन के कार्यालय में 36 बिरादरी की पंचायत का आयोजन किया गया। पंचायत में आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों व भाकियू नेताओं ने हिस्सा लिया। 36 बिरादरी की पंचायत को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ नरेश टिकैत ने कहा कि 10 फ़रवरी में होने वाली महापंचायत को सफल बनाने हेतु किसानों से आवाहन किया की पुराने ट्रैक्टरों के साथ अधिक से अधिक संख्या में एकत्र होकर पूरे दमखम के साथ 10 फरवरी को राजकीय कॉलेज के मैदान में सभी किसान हरी टोपी, झंडा व डंडे के साथ कूच करें। चौधरी नरेश टिकैत ने कहा की पंचायत को सभी किसान अनुशासन के साथ सफल बनाए। पंचायत की सफलता के लिए अनुशासन प्रथम चरण है। 36 बिरादरी की पंचायत में फैसला लिया गया की किसानों की खाने की व्यवस्था के लिए प्रत्येक ग्राम से एक भंडारे का आयोजन किया जाएगा।पंचायत में कुटबा थाम्बेदार मांगे राम , हरसौली थाम्बेदार शौदन सिंह,,धीरज लटियान,
ओमबीर सिंह,राजपाल सिंह,महेंद्र सिंह राणा, कश्यप समाज के चौधरी रमेश, हरिजन समाज के चौधरी हरिकिशन, ब्राह्मण समाज से सुशील कुमार शर्मा, बाल्मीकि समाज से देवेंद्र बाल्मीकि, धीमान समाज से राजेश धीमान, खटीक समाज से करोड़ीमल, वैश्य समाज से कमल मित्तल आदि उपस्थित रहे। 36 बिरादरी की पंचायत का
संचालन ओमपाल मलिक,व अध्यक्षता आमिल प्रधान ने की।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें