मुजफ्फरनगर। जीएसटी छापे में वाणिज्यकर विभाग की जीएसटी टीम ने तीन दिन चली जांच के बाद दीप फर्नीचर में बिना टैक्स दिए एक करोड़ से अधिक का माल पकड़ा है। फर्म से पेनल्टी सहित करीब 27 लाख रुपये मौके पर ही जमा कराए गए हैं।
जीएसटी की टीम ने तीन दिन पहले सुबह 11 बजे से दीप फर्नीचर में जांच शुरू की थी। दस से अधिक अधिकारियों की टीम ने एक साथ रिकॉर्ड कब्जे में लिया। शोरूम और गोदाम में रखे माल का रिकार्ड खंगाला गया। कागजों में मिले रिकॉर्ड के आधार पर शोरूम में रखे मॉल का मिलान किया गया। तीन दिन लगातार चली जांच के बाद सामने आया कि फर्म टेडिंग और निर्माण दोनों काम करती है। गोदाम में एक करोड़ से अधिक का माल ऐसा मिला जिसकी खरीद पर जीएसटी नहीं दी गई। वाणिज्यकर विभाग ने फर्म से मौके पर ही 27 लाख रुपये जमा कराए हैं।
डिप्टी कमिश्नर एसआईबी विवेक मिश्रा ने बताया कि जीएसटी चोरी और पेनल्टी का पैसा फर्म से जमा कराया गया है। तीन दिन चली जांच में एक करोड़ से अधिक का माल बिना जीएसटी का मिला। जांच के बाद कार्रवाई की गई है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें