मुजफ्फरनगर ।शारदेन स्कूल के मैदान में क्रीडा दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया । मुख्य अतिथि श्री संजीव सुमन (आईपीएस) एसएसपी मुजफ्फरनगर
का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट करके किया गया ।बच्चों ने स्कूल बैंड के साथ मार्च पास्ट करते हुए मुख्य अतिथि को सलामी दी । भव्य पिरामिड बनाकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। मुख्य अतिथि के साथ अनेक गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित रहे तथा बच्चों का उत्साहवर्धन में अग्रणी रहे। ग्रुप ए बी और सी की 70 रेसस का आनंद लिया । मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि इन प्रतियोगिताओं के द्वारा ही बच्चों का चहुंमुखी विकास होता है मुख्य अतिथि श्री संजीव सुमन ( आईपीएस ) ने विजेताओं को पुरस्कृत किया तथा उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। उन्होंने बच्चों की प्रतिस्पर्धा एवं उनके अनुशासन की सराहना करते हुए कहा कि छात्र असीमित ऊर्जा ,अदम्य साहस एवं अत्यधिक उत्तेजना के प्रतीत होते हैं। इस प्रचुर क्षमता का शारदेन विद्यालय द्वारा सकारात्मक ढंग से उपयोग कर प्रशंसनीय कार्य किया
छोटे बच्चों ने दी भव्य पिरामिड बनाएं। कराटे आज के समय की आवश्यकता है हमारे स्कूल के लड़के ही नहीं लड़कियों ने भी कराटे में प्रतिभाग किया इसकी सारी टेक्निक्स के बारे में अभ्यास किया ।आज के समय में बेसिक शिक्षा सेल्फ डिफेंस छात्राओं के लिए भी बहुत जरूरी है ।लड़कियों ने बॉक्सिंग मैं सिल्वर और गोल्ड मेडल जीते ।यह आज के समय में बहुत जरूरी हो रहा है । कराटे की बेसिक और टेंशन तकनीक आदि के बारे में अभ्यास किए। तथा कराटे का प्रदर्शन कर लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया तत्पश्चात खेल प्रतियोगिताओं का आरंभ हुआ कंगारू रेस, हंड्रेड मीटर गर्ल्स ,बुक बैलेंस, हंड्रेड मीटर बॉयज, हॉकी रेस, कमांडो रेस ,रोल ऑन द मैट ,फ्लैग रेस, मून एंड स्टार, थ्री लेग रेस गर्ल्स एंड बॉयस, समर साल्ट बायॅ, बॉल विद पार्टनर, सेक रेस, स्किपिंग रेस, बास्केटबॉल डिबलिंग, फ्रॉग जंप गर्ल्स , स्केटिंग रेस ,200 मीटर बॉयज ,मेक गारलैंड ,हॉकी रेस बॉयज एंड गर्ल्स हॉकी, ब्रेस्ट द बैलून बॉयज एंड गर्ल्स,
पेरेंट्स रेस मम्मी- पापा रेस बैटन रिले बॉयस , वेयरिंग शूज, 600 मीटर बॉयज स्लो साइकिल रेस, बैलेंस द थाली , 400 मीटर रेस , टग ऑफ वॉर , 100 मीटर रेस 200 मीटर रेस, 400 मीटर, 600 मीटर ,100 मीटर , कंगारू रेस , 600 मीटर फास्ट साइकिल रेस ,800 मी फास्ट साइकिल रेस 70 रेसस संपन्न हुई हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया गया है ।बच्चों ने अपनी सूझबूझ तथा कठोर परिश्रम से लक्ष्य को प्राप्त किया ।विशिष्ट अतिथियो द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत किया गया ।
विद्यालय प्रबंधक श्री विश्व रतन जी ने सभी का स्वागत करते हुए मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह प्रदान किया उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि खेल मनुष्य के शारीरिक विकास का संस्कृत सर्वमान्य साधन है साथ ही खेल के मैदान में खिलाड़ी अनुशासन संगठन आज्ञा पालन आत्मविश्वास जैसे गुणों को सीखता है। प्रधानाचार्य श्रीमती धारा रतन जी ने अभिभावकों और मीडिया का आभार व्यक्त करते हुए सफल आयोजन को सराहना की। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से किया गया मंच संचालन कक्षा 11 वी की छात्रा अनुष्का जैन ,ओजल सिंगल, प्रियांशी ,मैथिली अग्रवाल तथा छात्र कृष्णा अग्रवाल ने कुशलतापूर्वक किया ।कार्यक्रम को सफल बनाने में समस्त स्टाफ का सहयोग रहा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें