मुज़फ्फरनगर। आज भारतीय किसान यूनियन की किसान महापंचायत के चलते जाम रहा। किसानों की समस्याओं को लेकर मुजफ्फरनगर के जीआईसी ग्राउंड में कई दिन से चल रहे अनिश्चितकालीन धरने पर किसान महापंचायत हुई। किसान महापंचायत में संयुक्त किसान मोर्चा के कई नेता गण एवं भारी संख्या में किसान मौजूद रहे। अधिकारियों से वार्ता के बाद राकेश टिकैत द्वारा भारतीय किसान यूनियन का धरना समाप्त घोषणा की गई ।
मुज़फ्फरनगर में भाकियू का ट्रेक्टर ट्रॉली का बड़ा रेला पहुंचा तो शहर कई इलाकों में जाम रहा। एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव, एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह व्यवस्था बनाते हुए नजर आए। बाद में एसएसपी संजीव सुमन और एडीएम प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह के साथ बातचीत में कई मामलों पर सहमति के बाद धरना समाप्त हो गया
महापंचायत में पहुंची भारी भीड़ के साथ रालोद की पूरी टीम महापंचायत में पहुची। पुरकाजी विधायक अनिल कुमार, बुढाना विधायक राजपाल बालियान, रालोद जिलाध्यक्ष सन्दीप मलिक, पूर्व मंत्री धर्मवीर बालियान, पूर्व सांसद राजपाल सैनी महापंचायत में पहुंचे। किसी भी राजनीतिक दल के व्यक्ति को मंच पर जगह नहीं दी गई। राजनीतिक दल के लोगों को मंच के नीचे साइड में ही बैठाया गया। तय किया गया कि 20 मार्च को दिल्ली में बड़ा किसान आंदोलन शुरू होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें