रविवार, 12 फ़रवरी 2023

दस साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों पर पाबंदी वापस


मुजफ्फरनगर । भारतीय किसान यूनियन द्वारा किए गए आंदोलनों में जीत का सिलसिला जारी सरकार की संस्तुति पर एनजीटी द्वारा जारी 10 साल पुराने डीजल इंजन में 15 साल पुराने पेट्रोल इंजन की गाड़ियों पर लगी पाबंदी को हटाते हुए नया नियम लागू किया है जिसके अनुसार ₹5000 फीस अदा करके वाहनों की आरसी को रिन्यूअल कराया जा सकेगा घोषणा से किसानों को और आम जनमानस को एक बहुत बड़ी राहत मिली है जिसका पूरा श्रेय भारतीय किसान यूनियन को जाता है जिसमें पहले भी आंदोलन कर और अभी हाल ही में 10 फरवरी 2023 के आंदोलन में भी इस मांग को रखकर सरकार को घुटने टेकने पर मजबूर किया आपको बता दें के जिस दिन एनजीटी द्वारा यह कानून लागू किया गया था उसी दिन से भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा लगातार इस कानून के विरोध में इसे निरस्त कराने हेतु आंदोलन किए जा रहे थे क्योंकि किसानों के ट्रैक्टर भी इसी कानून के तहत 10 साल की अवधि तक ही सीमित थे गाजीपुर बॉर्डर टिकरी बॉर्डर और दिल्ली के अन्य बॉर्डर पर 13 माह चले किसान आंदोलन में भी  इस मांग को मुख्य रूप से रखा गया था जिसमें तीन बिल वापसी की मांग मान ली गई थी और बाकी मांगों पर सरकार द्वारा आश्वस्त कराया गया था आज इस कानून के निरस्तीकरण और संशोधन से किसान कमेरा वर्ग और आम जनमानस को बहुत बड़ी राहत मिली है और भारतीय किसान यूनियन टिकट द्वारा किए जा रहे आंदोलन की जीत में एक और अध्याय जुड़ गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...