शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2023

मुजफ्फरनगर के चार कोल्हुओं पर पकड़ी गई बिजली चोरी, 15 लाख का जुर्माना

 


मुजफ्फरनगर पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक के निर्देश पर मुजफ्फरनगर के गुड़ कोल्हुओं पर विजिलेंस ने छापेमारी की। इस दौरान पाया गया कि चार कोल्हू मालिक एलटी लाइन पर सीधे कटिया डालकर बिजली चोरी कर रहे थे। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने चारों पर विद्युत अधिनियम की धारा-135 के तहत मुकदमा दर्ज कराते हुए 15 लाख का जुर्माना किया।

गुफरान के कोल्हू पर छापा मारा

गुड कोल्हुओं पर बिजली चोरी किए जाने की गोपनीय शिकायत पर कार्रवाई की गई है। ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने एक्सईएन रेड धीरेंद्र कुमार के निर्देशन में भोपा गांव में गुफरान के कोल्हू पर छापा मारा। छापे के दौरान पाया गया कि कोल्हू मालिक पास ही रखें ट्रांसफार्मर से 3 कोर की केबल के माध्यम से बिजली चोरी कर रहा था। गांव ककराला में भी अंकित पुत्र सत्यवीर के कोलहु पर बिजली चोरी होते पाई गई। जबकि गांव ककराला में ही में शेर सिंह के कोल्हू पर भी सीधे केबल डालकर बिजली चोरी की जा रही थी।


32.33 किलो वाट का लोड चोरी होते पाया गया

नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव मखियाली में महबूब के कोल्हू पर भी सीधे केबिल डालकर बिजली चोरी होते पकड़ी गई। एक्सईएन धीरेंद्र कुमार ने बताया कि चारों कोल्हुओं पर 32.33 किलो वाट का लोड चोरी होते पाया गया। उन्होंने बताया कि सभी कोल्हू मालिक पर विद्युत अधिनियम धारा 135 के तहत मुकदमा दर्ज कराया जा रहा है। ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी करने वालों पर कुल 15 लाख का जुर्माना लगाया है। अवर अभियंता राजकुमार, प्रभारी विजिलेंस टीम महेश पाल आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...