बुधवार, 8 फ़रवरी 2023

जनपद में 10 फरवरी को 13.5 लाख बच्चों को खिलाई जाएगी कीड़ों की दवा

 


मुजफ्फरनगर । जनपद में दिनांक 10 फरवरी 2023 दिन शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस मनाया  जाएगा जिसके अंतर्गत 1 वर्ष से लेकर 19 वर्ष तक के बच्चों को पेट के कीड़ों की  दवाई निशुल्क खिलाई जाएगी  इसके लिए जनपद में 1352178 बच्चों को एल्बेंडाजोल गोली खिलाने का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 1 वर्ष से 2 वर्ष तक के बच्चों को आधी गोली पीसकर खिलाई जाएगी तथा 2 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को एल्बेंडाजोल (400 mg)की पूरी गोली खिलाई जाएगी जिसे बच्चे चबाकर पानी के साथ खाएंगे। 

 जनपद के 2897 इंटर कॉलेजों, प्राइमरी स्कूलों, पब्लिक स्कूल,  114 मदरसों, और 2274 आंगनवाड़ी केंद्रों पर बच्चों को निशुल्क गोली खिलाई जाएगी। हाई स्कूल एवं इंटर की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों को विद्यालय में 10 फरवरी के दिन प्रवेश पत्र लेने के लिए बुलाया जाएगा तथा उसी के साथ ही बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी इसके बाद भी यदि कोई बच्चा किसी कारणवश 10 फरवरी को पेट के कीड़ों की गोली नहीं खा पाएं तो उनके लिए 13 फरवरी से लेकर 15 फरवरी के मध्य  माॅप अप राउंड चलाया जाएगा और सभी बच्चों को पेट के कीड़ों की दवाई खिलाकर शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।

  जनपद के सभी अभिभावकों से अपील है कि वे अपने बच्चों को पेट के कीड़ों से बचाने के लिए एल्बेंडाजोल की गोली अवश्य खिलाएवाये तथा सभी अभिभावक अपने बच्चों को खाना खिलाकर भेजें और साथ ही भोजन लेकर भी भेजें क्योंकि एल्बेंडाजोल पेट के कीड़ों की गोली भोजन के पश्चात लेने की सलाह दी जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...