मुज़फ्फरनगर। पुरकाजी थाना क्षेत्र के गांव चंदनपुर, मेघा शकरपुर में आवारा पशुओं के लिए लगभग 800 बीघा सरकारी जमीन पर काऊ सेंचुरी बनाई जा रही हैं! लेकिन कुछ किसानों द्वारा इस भूमि पर अपना मालिकाना हक बताया जा रहा है! आज जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर राष्ट्रीय महिला एकता संगठन की अध्यक्ष रिया किन्नर के नेतृत्व में सैकड़ों महिलाओं ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है! इन महिलाओं का कहना है कि जिस भूमि पर काऊ सेंचुरी बनाई जा रही है, वहां कुछ किसानों की भी दाद इलाही जमीन है, जिसे कुछ किसान कई दशकों से जोत कर अपना घर चला रहे हैं!!
धरना प्रदर्शन कर रही इन महिलाओं के बीच असिस्टेंट सिटी मजिस्ट्रेट सुबोध कुमार पहुंचे और इन महिलाओं से ज्ञापन लेकर जांच कराने की बात कही है!!
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें