गुरुवार, 19 जनवरी 2023

तालाब में गिरी कार, चार युवकों की दुखद मौत


 हापुड़। बीती रात एक होंडा सिटी कार कपूरपुर थाना क्षेत्र के गांव समाना के निकट  अनियंत्रित होकर तालाब में  गिर गई। इस हादसे में चारों लोगों की मौत हो गई है। मरने वाले चारों लोग हापुड़ के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से चारों के शव और गाड़ी को बाहर निकाल लिया है। चारों लोग गाजियाबाद से लौट रहे थे। रात में गाड़ी अनियंत्रित हो गई जिसके चलते यह हादसा होना बताया जा रहा है। चारों मृतक की पहचान राहुल, हारून, शौकीन और अरुण के रूप में हुई है।

घटना बुधवार देर रात 12 बजे की बताई जा रही है, लेकिन इसकी जानकारी सुबह हुई। चारों लोग गाजियाबाद के वेदांता फार्म हाउस में काम करते थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...