मुजफ्फरनगर। थाना जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश। 06 अभियुक्तगण गिरफ्तार। कब्जे से मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं करीब 17 लाख रुपये कीमत की 11 बैटरियां, चोरी करने के उपकरण, अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त 01 वरना गाड़ी बरामद की है।
जानसठ पुलिस एवं एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मोबाईल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 06 अभियुक्तगण को मीरापुर दलपत पुलिया, खतौली-मीरापुर रोड से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगण के कब्जे से विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं 08 लीथिमय आयन बैट्री व 01 लैड बैट्री, चोरी करने के उपकरण, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज तथा घटना में प्रयुक्त 01 वरना गाड़ी बरामद की गयी। इसके अतिरिक्त अभियुक्तगण की निशादेही पर अभियुक्त पवन के घर से 02 लीथियम आयन बैट्री व 02 बड़े कंटेनर लोहा बैट्री के मय बैकेलाईट व पत्ती के बरामद किए गए। अभियुक्तगण की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना जानसठ पुलिस द्वारा अग्रिम आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम दीपक पुत्र सेंसरपाल निवासी मेहलकी थाना जानसठ, मुजफ्फरनगर, अंकुश उर्फ अंकुर उर्फ गुड्डु पुत्र कन्हैया निवासी उपरोक्त, गौरव पुत्र विमल निवासी चांदना थाना सरधना, मेरठ, संजय पुत्र श्याम सिंह निवासी कंचन घोपला, थाना परतापुर, मेरठ, वारिस अहमद पुत्र अनीस अहमद निवासी मौ0 कमरानवाबान वार्ड नं0 12, कस्बा व थाना मेरठ व पवन कुमार पुत्र लक्ष्मण निवासी महाराणा प्रताप नगर, कस्बा व थाना सरथना, मेरठ बताए गए हैं।
उनके पास 10 बैट्री लिथियम आयन, 01 बैट्री लैड, विभिन्न मोबाईल टावरों से चोरी की गयीं।(कीमत लगभग 17 लाख रुपये), 02 बड़े कंटेनर लोहा बैट्री के मय बैकेलाईट व पत्ती, 02 तमंचे मय 04 जिंदा कारतूस 315 बोर, 03 चाकू नाजायज, 01 वर्ना गाड़ी नं0 DL 9 CZ 2900 (घटना में प्रयुक्त) और चोरी करने के उपकरण 02 सब्बल, 01 कटर, 01 सरिया आदि बरामद किए गए।
प्रारम्भिक पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त दीपक उपरोक्त ने बताया कि मैं जिओ कम्पनी में काम करता हूँ इस कारण से मुझे टावर की बैटरीयों की अच्छी जानकारी है। अभियुक्त दीपक व उसके अन्य साथी साथ मिलकर मोबाईल टावरों से बैटरियां चोरी करके अभियुक्त पवन की दुकान पर रख देते थे जिन्हें अभियुक्त पवन बेच देता था तथा मिलने वाला पैसा सभी साथी आपस में बांट लेते थे। अभियुक्तगण द्वारा जनपद मुजफ्फरनगर के मुस्तफाबाद पचैंडा बाईपास, बरला व भण्डूर स्थित मोबाईल टावरों से तथा जनपद मेरठ व रुड़की में भी मोबाईल टावरों से बैट्री चोरी करने की घटना कारित की गयी थी। स्थानीय पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्तगण के विस्तृत अपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें