शुक्रवार, 20 जनवरी 2023

एसडी इंटर कॉलेज में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया


मुजफ्फरनगर। सनातन धर्म इंटर कॉलेज निकट रोडवेज बस स्टैंड पर आज परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें कक्षा नौ से कक्षा बारहवीं तक के बच्चों ने भाग लिया। इस अवसर पर प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी की टीम के अलावा भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाल,  भारत विकास परिषद की पदाधिकारी भाजपा नेत्री रेनू गर्ग, मेरठ सेवा समाज संस्था के कार्डिनेटर कुलदीप त्यागी व अनेकों अध्यापिका तथा सनातन धर्म इंटर कॉलेज  प्रिंसिपल सोहनपाल सिंह भी मौजूद रहे। उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शीघ्र ही परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम आयोजित करके देशभर में दसवीं व बारहवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा देने वाले छात्रों से सीधा संवाद करेंगे और तनावमुक्त होकर परीक्षा देने के टिप्स देंगे। इसी कडी में परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन एसडी इंटर कॉलेज में किया गया है, जिसमें मुख्य अतिथि मंत्री कपिल देव, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला, मेरठ सेवा समाज संस्था के कार्डिनेटर कुलदीप त्यागी ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और अपनी प्रतिभा दिखाई। इस कार्यक्रम में समाजसेवी टीम, भारत विकास परिषद् व रोटरी क्लब  का भी विशेष सहयोग रहा। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...