गुरुवार, 19 जनवरी 2023

चोरी के दो ट्रैक्टर समेत शातिर गिरफ्तार


मुजफ्फरनगर । थाना सिविल पुलिस द्वारा चेंकिग के दौरान 01 अन्तर्राजीय शातिर वाहन चोर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से चोरी किये गये 02 ट्रैक्टर बरामद किए गए। 

 शातिर वाहन चोर अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर के सघन पर्यवेक्षण तथा प्र0नि0 थाना सिविल लाइन के कुशल नेतृत्व में थाना सिविल लाइन पुलिस द्वारा दिनांक 18.01.2023 की रात्रि को चेंकिग के दौरान 01 शातिर वाहन चोर अभियुक्त को बामन हेड़ी पुल के पास से गिरफ्तार करते हुए थाना- साहिबगंज, बिहार पर पंजीकृत वाहन चोरी के 01 अभियोग का सफल अनावरण किया गया। 

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम  नितिन त्यागी पुत्र अनिल त्यागी निवासी ग्राम मलिरा थाना कोतवाली नगर जनपद मुजफ्फरनगर बताया गया है। 

उसके कब्जे से एक मैसी टैफे 241 DI रंग लाल बिना नम्बर प्लेट (मु0अ0स0- 581/2022 धारा-379 भादवि थाना- साहिबगंज, बिहार से सम्बन्धित) व  01 आयशर 485 रंग लाल बिना नम्बर प्लेट बरामद किए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...