शुक्रवार, 6 जनवरी 2023

नगर निगम मेयर चुनाव चले लात-घूंसे, एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकी


 नई दिल्ली। आज दिल्ली में मेयर  नई दिल्ली। चुनाव के दौरान जमकर हंगामा हुआ। सदन में पीठासीन अधिकारी ने जैसे ही मनोनीत सदस्यों को शपथ ग्रहण कराना शुरू किया, हंगामा हो गया। आज मेयर और डिप्टी मेयर का चुनाव होना था। इससे पहले उपराज्यपाल की ओर से मनोनीत पीठासीन अधिकारी द्वारा सभी पार्षदों को शपथ दिलाई जानी थी। पीठासीन अधिकारी ने सबसे पहले मनोनीत सदस्यों को शपथ दिलाने के लिए बुलाया। इसी बात से नाराज होकर आम आदमी पार्टी के पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया।  

आम आदमी पार्टी और भाजपा पार्षदों के बीच गहमा-गहमी इतनी तेज हो गई कि दोनों पार्टियों के पार्षदों के बीच लात-घूंसे चलने लगे। पार्षद एक-दूसरे पर कुर्सियां फेंकने लगे। जमकर हाथापाई भी हुई। सदन में जबरदस्त हंगामें के कारण शपथ दिलाने की प्रक्रिया को रोक दिया गया। केवल चार ही मनोनीत पार्षदों को शपथ दिलाई जा सकी। इसके बाद सदन की कार्यवाही स्थिगित हो गई।

कोई टिप्पणी नहीं:

Featured Post

बीए की छात्रा से ट्यूबवेल पर गैंगरेप

मुजफ्फरनगर। तमंचे की नोक पर बीए की छात्रा से गैंगरेप के मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई है।  बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में कॉफी पिलाने ...