शामली । कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्टी नेताओं के साथ भारत जोड़ो यात्रा की आज की शुरुआत शामली जिले के ऐलम गांव से की। बड़ी संख्या में लोगों ने उनका स्वागत किया। सफेद शर्ट में राहुल गांधी नजर आए।
दिल्ली से पहुंचे राहुल गांधी ने करीब पांच बजे एलम से यात्रा शुरू की। राहुल गांधी कांधला होते हुए कैराना के ऊंचागांव पहुंचेंगे। यहां आराम और लंच के बाद यात्रा पानीपत के लिए रवाना होगी। राहुल गांधी शामली पहुंचने पर अचानक जिड़ाना गांव के एक घर में रुके। परिवार से मुलाकात की। बताया गया कि गांव में जाहिद हसन के परिवार से राहुल गांधी ने मुलाकात की और परिवार का हाल-चाल जाना।
जिड़ाना गांव में राहुल गांधी ने जाहिद हसन के परिवार के साथ मुलाकात की। जाहिद हसन ने बताया कि राहुल गांधी ने परिवार के साथ 30 मिनट का समय गुजारा और कुशल क्षेम पूछा। उन्होंने बताया कि राहुल गांधी को हमनें अपनी कुछ समस्याएं बताईं। बताया कि राहुल गांधी के परिवार से पुराने संबंध हैं। दिल्ली में कई बार उनसे मुलाकात हुई थी, लेकिन गांव में राहुल गांधी पहली बार ही आए हैं। बागपत में यात्रा के दौरान हुबहू राहुल गांधी जैसे दिखने वाले मेरठ के फैसल चौधरी ने जमकर सुर्खियां बटोरीं। हालांकि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने उसे रोककर पूछताछ भी की।
कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, छह जनवरी को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ हरियाणा में प्रवेश करेगी जहां यह 10 जनवरी तक रहेगी। इसके बाद यह यात्रा 11 जनवरी को पंजाब में प्रवेश करेगी तथा एक दिन के लिए 19 जनवरी को हिमाचल प्रदेश से भी गुजरेगी। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और यात्रा में उनकी ‘सुरक्षा में चूक’ के विषय पर कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखा था जिसका जवाब एक अधिकारी ने दिया जो उचित नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें